लखनऊ: पार्क में देसी बम बना रहे थे दो युवक, अचानक हुआ विस्फोट, एक का पैर उड़ा, दूसरा फरार

लखनऊ: पार्क में देसी बम बना रहे थे दो युवक, अचानक हुआ विस्फोट, एक का पैर उड़ा, दूसरा फरार

लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ के इंदिरा नगर इलाके में एक पार्क में गुरुवार को बम बनाते समय विस्फोट हो गया। जिसमें एक युवक घायल हो गया वहीं दूसरा भाग निकला। इस घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया है। साथ ही फरार युवक की तलाश की जा रही है।

बता दें कि इंदिरा नगर इलाके में स्थित एक पार्क में दो युवक देशी बम बना रहे थे। इस बीच बम फट गया। इससे बम बना रहे एक युवक के पैर में गंभीर जख्म बन गए। बुरी तरह घायल युवक चिल्लाने लगा तो वहीं उसका साथी युवक यह देख वहां से भाग निकला। बम की आवाज से आसपास दहशत फैल गई।

कुछ देर में ही सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई। तब तक पार्क में लोगों की भीड़ जमा हो गई थी। पुलिस ने घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है। वहीं अभी तक फरार दूसरे युवक के बारे में कुछ पता नहीं चला है। इस संबंध में पुलिस घायल से जानकारी ले रही है। वहीं इस घटना से लोगों के बीच दहशत बनी है।

पुलिस के मुताबिक पार्क में बम बनाते समय यह धमाका हुआ है। घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उससे उसके साथी के बारे में जानकारी ली जा रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें:-बहराइच: 10 माह से बाल पुष्टाहार विभाग की सीडीपीओ को नहीं मिला वेतन, जानें वजह

ताजा समाचार

लखनऊ में शुरू हुई गर्मियों की तैयारी, नगर निगर और स्वास्थ्य विभाग निभाएंगे अहम रोल 
बदायूं: बजट के बाद भी किसानों को नहीं मिल रहा हक, सांसद धर्मेंद्र यादव ने सरकार को घेरा
मुरादाबाद : 29 को मीन राशि में प्रवेश करेंगे शनि, बदलेगी ग्रह दशा
डॉक्टर की लापरवाही महीला पर भारीः बर्खास्त डॉक्टर का रिकॉर्ड नहीं दे रहा केजीएमयू का ईएनटी विभाग
AKTU Admission 2025: मार्च से शुरू हुआ एडमिशन की तैयारी, 30 जून तक संबद्धता की प्रक्रिया पूरी कर चुके कॉलेज ही होंगे मान्य
राजस्थान सरकार की बड़ी कार्रवाई: पटवारी भर्ती मामले में हर्षवर्धन को राज्यसेवा से किया बर्खास्त