बरेली: कल्याण निगम के चार क्रय केंद्र होंगे बंद, एनसीसीएफ के चार नए केंद्र खुले

बरेली: कल्याण निगम के चार क्रय केंद्र होंगे बंद, एनसीसीएफ के चार नए केंद्र खुले

बरेली, अमृत विचार। धान खरीद में एक बार फिर क्रय केंद्रों को लेकर शासन स्तर से कार्रवाई की गई है। शासन की ओर से कर्मचारी कल्याण निगम एजेंसी के चार केंद्र बंद किए जाएंगे जबकि किसानों को राहत देने के मकसद से एनसीसीएफ के चार नए केंद्र बढ़ाने के साथ ही पूर्व में डिबार घोषित …

बरेली, अमृत विचार। धान खरीद में एक बार फिर क्रय केंद्रों को लेकर शासन स्तर से कार्रवाई की गई है। शासन की ओर से कर्मचारी कल्याण निगम एजेंसी के चार केंद्र बंद किए जाएंगे जबकि किसानों को राहत देने के मकसद से एनसीसीएफ के चार नए केंद्र बढ़ाने के साथ ही पूर्व में डिबार घोषित यूपी एग्रो और यूपीएसएस के 23 केंद्र बढ़ाने की अनुमति मिलने पर कुल केंद्रों की संख्या 125 हो गई है। अफसरों के मुताबिक, 20 दिन में 85 क्रय केंद्रों पर 6148.81 एमटी (मीट्रिक टन)धान खरीदा जा चुका है।

एक अक्टूबर से जिले में धान खरीद शुरू हुई थी। पहले 95 क्रय केंद्र बनाए गए थे मगर धान क्रय नीति जारी होने के बाद तीन क्रय एजेंसियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था। इसके चलते 22 केंद्र बंद हो गए थे। इसके बाद धान खरीद के लिए छह एजेंसियों के 73 क्रय केंद्र रह गए। इन केंद्रों पर धान खरीद की रफ्तार सुस्त रहने पर सरकार ने एक बार क्रय केंद्रों को लेकर कदम उठाए हैं। खाद्य विपणन विभाग के 21 केंद्रों के स्थान पर 38 केंद्र शुरू हो गए हैं।

नए क्रय केंद्र क्यारा, भोजीपुरा, बिथरी चैनपुर आदि ब्लाकों में बनाए गए हैं। फरीदपुर, भुता, नवाबगंज में किसानों का धान खरीदने के लिए क्रय केंद्र बढ़ाए जाने की मांग की जा रही थी। इसे लेकर शासन स्तर पर प्रयास करते हुए डिबार घोषित हो चुकी यूपीएसएस एजेंसी को 21 केंद्र खोलने की अनुमति दी गई। इसके अलावा भोजीपुरा के ईसापुर, बहेड़ी के ढकिया जवाहरपुर, दमखोदा के फरीदापुर और रहपुरा गनीमत में एनसीपीएफ के चार नए केंद्र खोले गए हैं।

इधर, अफसरों का दावा है कि कर्मचारी कल्याण निगम के चार क्रय केंद्र बंद किए जाएंगे। इसके बाद कुल क्रय केंद्रों की संख्या 125 रह गई है। डिप्टी आरएमओ सुनील कुमार भारती ने बताया कि शासन स्तर से क्रय केंद्र बंद करने के साथ ही नए केंद्रों को बढ़ाने का फैसला लिया गया है। इसकी वजह के बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता। मंगलवार तक 6148.81 एमटी (मीट्रिक टन)धान खरीदा जा चुका है।