भोपाल में बच्चा चुराते पकड़ी गई बरेली जंक्शन से लापता हुई महिला, भेजा जेल

भोपाल में बच्चा चुराते पकड़ी गई बरेली जंक्शन से लापता हुई महिला, भेजा जेल

DEMO IMAGE

बरेली, अमृत विचार: जीआरपी बरेली जंक्शन पुलिस जिस महिला को चार दिन से तलाश रही थी, वह भोपाल में बच्चा चुराते हुए पकड़ी गई। महिला के पति ने जीआरपी को बताया कि उसकी पत्नी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है।

जीआरपी प्रभारी निरीक्षक अजीत प्रताप सिंह के मुताबिक 30 मई को महिला के पति कफील निवासी थाना देवरनिया रिछा कस्बा ने जीआरपी को जानकारी दी कि 26 मई को वह पत्नी के साथ किशनगंज स्थित उसके मायके जाने के लिए बरेली जंक्शन पहुंचे थे। इस बीच उनकी किशनगंज की ट्रेन छूट गई। साथ ही पत्नी भी उनसे बिछड़ गई। 

जीआरपी पुलिस महिला की तलाश में जुट गई। सोमवार को महिला के पति को जीआरपी भोपाल रेलवे स्टेशन ने जानकारी दी कि उनकी पत्नी असमतून खातून डेढ़ साल का बच्चा चुराकर भाग रही थी। रेलवे स्टेशन पर उसको जीआरपी पकड़ लिया। महिला के पति ने इसकी जानकारी जीआरपी थाने पर दी। जीआरपी प्रभारी निरीक्षक अजीत प्रताप सिंह ने बताया कि महिला को भोपाल जीआरपी ने जेल भेज दिया है।

यह भी पढ़ें- बरेली: पुलिस कर्मी की बेटी के साथ मारपीट...विरोध करने पर बाल पकड़कर घसीटा, जानिए क्या है मामला?

ताजा समाचार