रामपुर : पीलाखार नदी में उतराता मिला बालक का शव, मचा कोहराम

ग्रामीणों का भोट थाने में हंगामा, हाईवे जाम करने का प्रयास

रामपुर : पीलाखार नदी में उतराता मिला बालक का शव, मचा कोहराम

भोट, अमृत विचार। एक दिन पूर्व बालक का अपहरण कर नदी में डुबाए जाने के बाद  शुक्रवार सुबह करीब आठ बजे बालक का शव पीलाखार नदी में उतराता मिलने पर कोहराम मच गया। परिजनों व ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर एकत्र हो गई। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भिजवाया।आक्रोशित परिजन व ग्रामीण भोट थाने पहुंच गए। रिपोर्ट दर्ज न करने का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे। इस दौरान ग्रामीणों ने हाईवे जाम करने का प्रयास भी किया लेकिन थाना पुलिस द्वारा समझाने व रिपोर्ट दर्ज करने पर ग्रामीण शांत हो गए।

अजीमनगर थाना क्षेत्र के ढक्का हाजीनगर गांव निवासी शानिब 10 वर्ष पुत्र अफसर अली व शमी10 वर्ष पुत्र साबिर हसन गुरुवार सुबह करीब दस बजे अपने घर के बाहर खेल रहे थे। नगलिया आकिल गांव निवासी सलमान पुत्र याकूब दोनों बच्चों को बहला फुसलाकर अपहरण कर भोट कस्बा स्थित एक दुकान में ले गया था। उसके बाद खेलने की गेंद दिलवाई थी। इसके बाद आरोपी दोनों बच्चों को भोट थाना क्षेत्र के दरियागढ़ गांव किनारे बह रही पीलाखार नदी में ले गया। समी को नया नेकर पहनाकर नदी में डुबाने लगा। समी को नदी में डुबाते देख नदी किनारे खड़ा सानिब घबरा गया था। जान बचाकर मौके से भागते हुए दरियागढ़ गांव पहुंच गया। समी को नदी में डुबाकर आरोपी युवक भी बाइक में बैठकर मौके से भाग गया।बच्चे को रोते देख दरियागढ़ गांव के ग्रामीणों ने उससे पूछा तो उसने एक अंजान व्यक्ति द्वारा उसके साथी को नदी में डुबाए जाने की जानकारी देने पर ग्रामीणों के होश उड़ गए थे। मामले की सूचना पुलिस को देकर तमाम ग्रामीण भी नदी किनारे पहुंच गए। ग्रामीणों की सूचना पर अपराध  निरीक्षक अजयवीर सिंह भी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए व शानिब से  जानकारी ली। नदी किनारे शमी के कपड़े बरामद होने पर उच्चाधिकारियों को सूचना दी थी। पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों व एसडीआरएफ की टीम से नदी में डूबे बालक की तलाश शुरू कर दी। लेकिन देर शाम तक शव बरामद नहीं हो पाया था। शुक्रवार सुबह करीब आठ बजे बालक का शव नदी में उतराता मिलने पर उसके घर में कोहराम मच गया। ग्रामीणों संग तमाम रिश्तेदार भी मौके पर पहुंच गए व पुलिस को सूचना दी। सूचना पर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को जिला चिकित्सालय भिजवाया।अपराध निरीक्षक अजयवीर सिंह ने बताया कि मृतक के पिता साबिर हसन की तहरीर पर आरोपी सलमान पुत्र याकूब के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।