बरेली: गर्मी का असर...मई में एसी बसों के अंदर 20 हजार यात्री बढ़े

ऑनलाइन बुकिंग करा रहे, साधारण बसों में घट रही यात्रियों की संख्या

बरेली: गर्मी का असर...मई में एसी बसों के अंदर 20 हजार यात्री बढ़े
सैटलाइट बस अड्डे पर खड़ी ए सी बस

बरेली, अमृत विचार। गर्मी में एसी बसों में यात्रियों की संख्या में इजाफा हो रहा है, जबकि साधारण बसों में यात्रियों की संख्या घट रही है। परिवहन निगम के बरेली रीजन में दिल्ली, लखनऊ, कानपुर और आगरा रूट के साथ हरिद्वार के लिए सेटेलाइट बस अड्डे से एसी बसों का संचालन किया जाता है। भीषण गर्मी में यात्री एसी बसों का सफर करना पसंद कर रहे हैं। रुहेलखंड, बरेली और पीलीभीत डिपो की एसी बसों से फरवरी में 60 हजार से अधिक लोगों ने सफर किया था। मई में यह आंकड़ा बढ़कर 80 हजार पहुंच गया।

एसी बसों का लोड फैक्टर गर्मी के मौसम में 60 से बढ़कर 70 प्रतिशत तक पहुंच गया है। बरेली रीजन के आरएम दीपक चौधरी ने बताया कि एसी बसों में यात्रियों की संख्या में वृद्धि हुई है। वर्कशाप में भी एसी बसों को समय से निकालकर रूट पर भेजा जा रहा है। एसी बसों के लिए पहले से भी यात्री ऑनलाइन बुकिंग करा रहे हैं।

ये भी पढे़ं-  बरेली: मोबाइल शॉप का ताला तोड़कर 3.5 लाख का सामान चोरी, पुलिस ने दो आरोपियों को दबोचा