हल्द्वानी: मतगणना के दिन एमबीपीजी के बाहर से गुजरने पर प्रतिबंध

हल्द्वानी, अमृत विचार। मतगणना के दिन एमबीपीजी कॉलेज के बाहर से गुजरने पर मनाही है। सिर्फ यहीं नहीं, पुलिस ने मतगणना को लेकर शहर के सभी मुख्य मार्गों से शहर से आने वाले यातायात को डायवर्ट किया है। भारी वाहनों का शहर में प्रवेश प्रतबंधित होगा और शहर के बाहर से आने वाले शहर के बाहरी मार्गों से होते हुए अपने गंतव्य की ओर आएंगे-जाएंगे। मंगलवार, 4 जून को सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक डायवर्जन लागू रहेगा।
पुलिस के मुताबिक रामपुर रोड और बरेली रोड से आने वाले तीनपानी से गौला बाईपास होते हुए नरीमन तिराहे पर निकलेंगे। पहाड़ से रामपुर रोड और बरेली रोड की ओर जाने वाले भी इसी मार्ग से गुजरेंगे। जबकि कालाढूंगी रोड से पहाड़ की ओर जाने वाले लालडांट तिराहे से मुड़कर कॉलटैक्स पर निकलेंगे और यहां से नरीमन तिराहा होकर अपने गंतव्य की ओर जाएंगे।
पहाड़ से कालाढूंगी रोड वापसी के लिए भी इसी मार्ग का उपयोग किया जाएगा। पहाड़ से आने वाली बसें नारीमन तिराहे से गौला बाईपास रोड, गौलापुल होते हुए ताज चौराहे से बस अड्डे जाएंगी। बस अड्डों से जाने वाली बसें भी यहीं से गुजरेंगी।
एमबीपीजी के सामने एक लेन पर होगा आना-जाना
गतगणना के दिन डिग्री कॉलेज के सामने का क्षेत्र (मुख्य मार्ग के बाई ओर का भाग) भोटिया पड़ाव चौकी से, डिग्री कॉलेज तिराहा (पैट्रोल पंप) से आवास विकास तिराहा नैनीताल रोड तक, डिग्री कॉलेज तिराहे से कुल्यालपुरा चौराहे से सरस्वती रेस्टोरेंट से महारानी होटल नैनीताल रोड तक जीरो जोन होगा। इन मार्गों पर सिर्फ लोकसभा निर्वाचन मतगणना से संबंधित वाहनों को ही आने-जाने की अनुमति होगी। ऐसे ही कलावती तिराहा नवाबी रोड से कुल्यालपुरा चौराहा तक, पानी की टंकी से कुल्यालपुरा की ओर व दोनहरिया तिराहे से एमबी इंटर कॉलेज की ओर जीरो जोन होगा।
यहां है पार्किंग की व्यवस्था
पार्टी पदाधिकारी, पत्रकार और लालकुआं विधानसभा के अभिकर्ता एमबी इंटर कॉलेज ग्राउंड में वाहन खड़े करेंगे। इसी तरह पुलिस और प्रशासन अधिकारी ठंडी सड़क और पुलिस व प्रशासनिक अन्य कर्मी तेगबहादुर स्कूल व खालसा इंटर कॉलेज ग्राउंड में वाहन खड़े करेंगे।