दिल्ली में धूल भरी आंधी आने से लोगों को मिली भीषण गर्मी से राहत, कल हल्की बारिश की संभावना

दिल्ली में धूल भरी आंधी आने से लोगों को मिली भीषण गर्मी से राहत, कल हल्की बारिश की संभावना

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार को धूल भरी आंधी आने से लोगों को भीषण गर्मी से थोड़ी राहत मिली, लेकिन तब भी अधिकतम तापमान 44.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के सामान्य तापमान से चार डिग्री अधिक है। मौसम विभाग ने यह जानकारी दी। दिल्ली में कुछ दिनों से भीषण गर्मी पड़ रही है।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के बुलेटिन में बताया गया, ''नजफगढ़ में अधिकतम तापमान 44.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि नरेला में 46.2 डिग्री, आया नगर में 44.4 डिग्री, पूसा में 45.2 डिग्री, पीतमपुरा में 44.7 डिग्री और पालम में 44.1 डिग्री दर्ज किया गया। राजधानी दिल्ली में आज दिन के दौरान सापेक्षिक आर्द्रता का स्तर 28 से 27 प्रतिशत के बीच दर्ज किया गया।

मौसम विभाग ने दिल्ली में रविवार को सामान्यतः बादल छाए रहने, हल्की बारिश होने और 25 से 35 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना जताई है। उसने बताया कि रविवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 43 और 29 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान है।

ये भी पढ़ें- मानहानि मामला: अदालत ने राहुल को 7 जून को पेश होने को कहा, सिद्धरमैया और शिवकुमार को जमानत

ताजा समाचार