Bareilly: कैसे होगा एक लाख का लक्ष्य पूरा? अब तक 856 लोगों को मिले कनेक्शन

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार: पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत होने वाले कनेक्शन का बिजली विभाग समय से निरीक्षण नहीं कर रहा है। इसकी वजह से लोगों को सब्सिडी मिलने में देरी हो रही है। अब तक लक्ष्य के सापेक्ष नाम मात्र के ही कनेक्शन हुए हैं। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने एक वेंडर की शिकायत पर अधिकारियों को समय से निरीक्षण करने के निर्देश दिए।

कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की समीक्षा बैठक में वेंडर्स ने जिलाधिकारी को बताया कि समय से निरीक्षण नहीं करने से कनेक्शन देने में समस्याएं आती हैं और आवेदक को सब्सिडी का लाभ नहीं मिल पाता है। बताया गया कि बरेली जिले को एक लाख कनेक्शन का लक्ष्य मिला है, इसके तहत 29,349 पंजीकरण हो चुके हैं और 4251 आवेदन आए हैं। इनमें से 856 लोगों के यहां पर कनेक्शन दे दिया गया है। 

जिलाधिकारी ने सभी एसडीओ के नाम और मोबाइल नंबर वेंडर के ग्रुप में जोड़ने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने नगर आयुक्त और अपर जिला अधिकारी प्रशासन को योजना का प्रचार-प्रसार और रजिस्ट्रेशन करने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश, अपर जिला अधिकारी प्रशासन दिनेश, परियोजना निदेशक और यूपी नोएडा के अधिकारी और वेंडर मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- बरेली: दूसरी सेवाओं में जाने में अहम भूमिका निभाता है अग्निवीर स्किल सर्टिफिकेट

संबंधित समाचार