हल्द्वानी: न चोर मिले न सुराग, सॉरी बोलकर चोरी करने वाले भी लापता

हल्द्वानी: न चोर मिले न सुराग, सॉरी बोलकर चोरी करने वाले भी लापता

हल्द्वानी, अमृत विचार। चोर पुलिस के लिए चुनौती बन गए हैं। पिछले साल की कई चोरियां हैं, जिनके न तो चोर मिले और न ही सुराग। इस साल की भी एक चर्चित चोरी हुई, जिसमें चोर चोरी की और फिर माफी भी मांगी। इस मामले का खुलासा भी अभी तक नहीं हो सका। 

पिछले साल नवंबर की दो चोरियां हैं, जिनका खुलासा अभी तक नहीं हो सका। पहला मामला हल्द्वानी कोतवाली और दूसरा हल्द्वानी कोतवाली की टीपीनगर चौकी क्षेत्र का है। टीपीनगर के देवलचौड़ छड़ायल चौराहा स्थित राजारानी विहार निवासी सेवानिवृत्त सीएमएस डॉ. मंजू पांडे्य 17 नवंबर 2023 को अपनी बड़ी बेटी के पास अमेरिका गई थीं।

चोर यहां से लाखों रुपये के जेवर, नगदी और कीमती सामान ले गए। इसी तरह कोतवाली क्षेत्र के रिवर वैली गेट नंबर दो निवासी वन विभाग के सेवानिवृत्त रेंजर हरीश चंद्र जोशी भी पिछले वर्ष 27 नवंबर को बेटी से मिलने अमेरिका गए थे। इस चोरी का पता भी आठ दिन बाद तब लगा जब पड़ोसी की नजर पड़ी। चोर यहां से भी लाखों का माल ले गए। 

अब इस साल की सबसे चर्चित की बात करते हैं। लोहरियासाल मल्ला गली नंबर एक ऊंचापुल निवासी सेवानिवृत्त बैंक अधिकारी प्रकाश चंद्र बहुगुणा 11 अप्रैल 2024 को अपने परिवार के अपने गांव पिथौरागढ़ गए थे। 13 अप्रैल की सुबह उन्हें चोरी की सूचना मिली। चोरों को सोना-चांदी नहीं मिला, बस कुछ हजार की नगदी हाथ आई। जाते-जाते चोर यहां अलमीरा व अन्य स्थानों पर संदेश लिख गए। लिखा, चोरी के लिए माफ करना। वह सोना चोरी करने आए थे, लेकिन सोना नहीं मिला। इन सभी चोरियों के खुलासे होने अभी बाकी है। वहीं एसपी सिटी प्रकाश चंद का कहना है कि खुलासे के लिए टीमें लगी हैं और जल्द ही मामलों का खुलासा कर दिया जाएगा। 

ताजा समाचार

बागेश्वर: नशेड़ी ने कमरे में लगाई आग... 11 लोग झुलसे, 10 की हालत गंभीर
Kanpur: ट्रेनों में पैर रखने की जगह नहीं, फर्श भी फुल, सैकड़ों विशेष ट्रेनें चलाने के बाद भी यात्री बेहाल, ट्रेनों के शौचालय तक में बैठकर जा रहे लोग
देहरादून: दीपावली पर दो दिनों के अवकाश का ऐलान
इस दिन कानपुर में होगी जमीअत की कांफ्रेंस...जमीअत उलमा हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी आएंगे शहर
इस विभाग में 2 हजार से अधिक पदों पर होगी भर्ती, मंत्री बोले नहीं रहेगी, शिक्षक, चिकित्सक और कर्मचारियों की कमी 
Diwali 2024: दीपावली पर दमकल विभाग अलर्ट मोड पर, 200 कर्मी तैनात, EMERGENCY पर इन नंबरों पर करें कॉल