शाहजहांपुर: एक ही रात में चोरों ने तीन दुकानों के काटे शटर, लाखों की चोरी

शाहजहांपुर: एक ही रात में चोरों ने तीन दुकानों के काटे शटर, लाखों की चोरी

शाहजहांपुर/जमुका, अमृत विचार। थाना रोजा क्षेत्र के गांव जमुका दोराहे पर हाईवे किनारे स्थित तीन दुकानों के चोरों ने शटर तोड़ दिए। इनमें से ज्वैलर्स की दुकान से 20 हजार की नकदी और छह लाख के जेवर चोरी हो गए। दो दुकानों के सिर्फ ताले और शटर ही काट पाए, लेकिन चोरी करने में कामयाब नहीं हो पाए। घटना आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस ने फुटेज खंगाले, जिसमें एक व्यक्ति गमछा बांधे हुए नजर आ रहा है। 

6545646+5
सीसीटीवी में चोर हुआ कैद

जमुका दोराहे के पर स्थित सुशीला ज्वैलर्स के स्वामी के बेटे विवेक गुप्ता ने जब अपनी दुकान को सुबह करीब पांच बजे देखा, तो उनकी दुकान का शटर कटा हुआ व ताले टूटे हुए दिखाई पड़े। देख उसके होश उड़ गए। उसने अपने घरवालों को घटना के बारे में जाकर बताया। दुकान के ताले व शटर कटा देखकर जमुका गांव के लोग इकट्ठे हो गए और अफरा तफरी मचने लगी। सूचना पर दुकान आए रेशमा ज्वैलर्स के मालिक ओमप्रकाश पाल ने बताया कि चोरों ने दुकान से 20,000 नकद व छह लाख का जेवर  चोरी कर लिया है। 

विवेक गुप्ता ने थाना रोजा प्रभारी राजीव कुमार को फोन पर घटना की जानकारी दी। जानकारी के मुताबिक थाना रोजा प्रभारी राजीव कुमार अपने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे व मौके पर ही सीओ सिटी प्रयांक जैन ने भी मौका मुआयना कर चोरों का सुराग लगाकर घटना का खुलासा करने के निर्देश थाना प्रभारी को दिए। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर घटना सोमवार रात करीब 1:30 बजे की है। चोरों ने सुशीला ज्वैलर्स, न्यू वारसी ट्रेडिंग कंपनी के दुकानों के शटर व ताला तोड़े लेकिन चोरी नहीं कर पाए। लोगों की आहट पाकर भाग गए।

यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: पहले खुदाई और अब गड्ढे वाली सड़कों का दंश झेल रहे शहरवासी