हल्द्वानी: 25 टैंकर लगाए जलसंस्थान ने फिर भी नहीं दूर हो रही पेयजल किल्लत

हल्द्वानी: 25 टैंकर लगाए जलसंस्थान ने फिर भी नहीं दूर हो रही पेयजल किल्लत

हल्द्वानी, अमृत विचार। जलसंस्थान ने पेयजल संकट वाले इलाकों के लिए 25 टैंकर लगाए हुए हैं, लेकिन इसके बाद भी लोगों को पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा है। इसमें सबसे अधिक दिक्कतों का सामना दूर-दराज के इलाकों में रहने वाले लोगों के सामने बनी हुई हैं। 

हल्द्वानी के ऊंचाई वाले इलाकों के साथ ही ग्रामीण इलाकों में गर्मी के सीजन में पेयजल की समस्या गहरा जाती है। इन इलाकों में पेयजल की कमी को दूर करने के लिए जलसंस्थान टैंकरों से पानी बंटवाता है। लेकिन इसके बाद भी लोगों के सामने पानी की किल्लत छाई हुई है। पानी संकट वाले इलकों में शामिल दमुवाढूंगा, हिम्मतपुर, भगवानपुर, मल्ला प्लाट, बिठौरिया, कुमाऊं कालोनी, इंदिरा नगर, बनभूलपुरा, दुर्गा मंदिर, बच्चीनगर, करायल जौलासाल समेत अन्य इलाकों हजारों आबादी टैंकरों के भरोसे ही पानी की जरूरत पूरी होती है।

इसके लिए जलसंस्थान ने वर्तमान में 25 टैंकर लगाए हुए है, इनमें से 10 टैंकर विभाग के जबकि 15 टैंकर किराए पर लगाए है। वहीं एक टैंकर में करीब 4 हजार लीटर की पानी की क्षमता होती है। विभाग का टैंकर मंगवाने पर 800 रुपये तक का खर्चा आता है, जबकि निजी टैंकर के रेट मनमाने तरीके से वसूले जाते है।

दिनभर में एक टैंकर 5 से 6 चक्कर लगा रहे है। लेकिन इसके बाद भी लोगों को कई इलाकों में पर्याप्त पेयजल नहीं मिल पा रहा है। जिसके चलते लोगों के सामने पानी की दिक्कत बनी हुई है। इधर जलसंस्थान के एई रविंद्र कुमार ने बताया कि पानी संकट वाले इलाकों में टैंकर से पानी बंटवाया जा रहा है, जहां पर समस्या बनी हुई है, उन इलाकों में टैंकर अतरिक्त चक्कर लगा रहे है। 

ताजा समाचार

बरेली: पांच साल से मीटरों में गड़बड़ी का खेल, कई करोड़ रुपये के घोटाले की आशंका
IAS अभिषेक के निलंबन पर बोले अखिलेश यादव- इस भ्रष्टाचार का अंतिम पड़ाव अधिकारी नहीं कोई और है
KGMU: सावधान तीमारदार! आपके पर्स और सामान पर नशेड़ियों की नजर, स्मैकियों पर पुलिस की नरमी उठा रही सवाल
लखनऊ: बेटी से खाने में नमक ज्यादा हो गया तो पिता ने उठाया यह आत्मघाती कदम
बरेली में समाधान दिवस पर अफसरों की लापरवाही, एक दर्जन से ज्यादा अधिकारी अनुपस्थित
UP कांग्रेस के जिला एवं महानगर अध्यक्ष घोषित, सीवेंद्र प्रताप सिंह बने बहराइच के नए जिलाध्यक्ष, देखे लिस्ट