प्रयागराज : खिड़की काटकर घर में घुसे चोरों ने नगदी व लाखों के जेवर उड़ाए
By Vinay Shukla
On
.jpg)
नैनी, अमृत विचार । कोतवाली नैनी अंतर्गत भंडरा उमरगंज मोहल्ले के एक घर की खिड़की काटकर अंदर घुसे उचक्कों ने नगदी, जेवर पार कर दिया। घटना की जानकारी होने पर मोहल्ले में हड़कंप मच गया। भुक्तभोगी ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
भंडरा उमरगंज निवासी यज्ञ नारायण साहू पुत्र स्व रामदास साहू का परिवार गुरुवार रात घर में सोया हुआ था। उसी दौरान घर की खिड़की काटकर उचक्के अंदर घुस गए और घर के ऊपरी मंजिल पर उनके बेटे सचिन की पत्नी लाडो के जेवर उठा ले गए। सुबह घटना की जानकारी होने पर सुबह हड़कंप मच गया।
आसपास के लोग भी मौके पर जुट। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और छानबीन की। भुक्तभोगी के अनुसार आलमारी व बक्सा खोलकर उसमें रखा सोने का मंगलसूत्र, सोने की चेन, सोने की दो अगूठी, चाँदी के बडे दो पायल, बिछिया व 35 हजार रुपए नगद चोरी हुए हैं।