बाराबंकी : बिजली कटौती से लोग परेशान, ट्रांसफार्मरों को छूटा पसीना, विभाग ने निकाला ठंडा करने का अनोखा फार्मूला
.jpg)
बाराबंकी, अमृत विचार। सूरतगंज उपकेंद्र में हेतमापुर, जिगनी, सुढियामऊ, रानीगंज और मोहम्मदपुर खाला पांच फीडर संचालित है। यहां विद्युत कटौती का कोई निश्चित रोस्टर नहीं है। इमरजेंसी कटौती नाम पर यहां तीन से चार घंटे विद्युत आपूर्ति बंद हो जाती है। दिन में यह प्रक्रिया तीन से चार बार में तो रात्रि को भी दो से तीन बार होती है।
जिससे लोग परेशान हैं। इमरजेंसी रोस्टिग के नाम पर धड़ल्ले से हो रही विद्युत कटौती का कोई समय निश्चित नहीं है। विगत एक सप्ताह से बिजली की बेइंतहा कटौती से जनता त्रस्त हो चुकी है। इस संबंध में जेई एसपी मिश्रा ने बताया की ओवर लोडिंग और अत्यंधिक गर्मी बढ़ने के कारण ट्रांसफार्मर हीट हो जा रहे है तो उनका तापमान मेंटेन रखने के लिए कटौती की जा रही है समस्या दूर करने के प्रयास किये जा रहे है
ट्रांसफार्मरों को छूटा पसीना
इस भीषण गर्मी में ट्रांसफार्मरों का भी पसीना छूट गया है। भयंकर गर्मी में ट्रांसफार्मर जवाब देने लगे हैं। बिजली विभाग ने ट्रांसफार्मर को ठंडा करने के लिए अनोखा फार्मूला निकाला है। विद्युत वितरण खंड रामनगर के सूरतगंज पावर हाउस में ट्रांसफार्मर को ठंडा करने के लिए पानी डाला जा रहा है। दरअसल ओवरलोड और पड़ रही भीषण गर्मी से ट्रांसफार्मर का टेंपरेचर बढ़ रहा है।