अग्निकांड : शार्ट सर्किट से बंच वायर टूटकर गिरा, सफारी जली

अग्निकांड : शार्ट सर्किट से बंच वायर टूटकर गिरा, सफारी जली

नैनी, अमृत विचार : कोतवाली नैनी अंतर्गत महेवा पूरब पट्टी मे शुक्रवार सुबह बिजली का बंच वायर टूटकर गिर गया। उसकी चपेट में आकर सफारी कार जल गई। घटना की जानकारी होने पर आसपास के लोग बड़ी संख्या में जुट गए। लोगों ने पहले बिजली विभाग को फोन कर बिजली कटवाया।

इसके बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड नैनी की दमकल गाड़ी के कर्मचारियों ने पानी डालकर आग को बुझाया। बताया जाता है कि गाड़ी मडौका निवासी किसी व्यक्ति की थी जिसने मरमात के लिए महेवा पूरब पट्टी निवासी मिस्त्री को दी थी। मरम्मत के बाद शुक्रवार रात गाड़ी को मोहल्ले में सड़क की पटरी पर खड़ी कर अपने घर चला गया था।

सुबह तकरीबन साढ़े आठ बजे बंच वायर टूटकर गाड़ी पर गिरने से आग लग गई। घटना स्थल के आसपास रात में काफी गाड़ियां खड़ी होती है। लोगों ने आनन फानन में अपनी गाड़ियों को वहा से हटा लिया। लोगों का आरोप था कि मोहल्ले में। काफी पुराने तार लगे हुए हैं जो अक्सर टूटकर गिरते रहते हैं। विद्युत विभाग के लोगों से शिकायत के बाद भी उसे बदला नहीं जाता।

ये भी पढ़ें -प्रयागराज: श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह मामले से जुड़े मुकदमों की पोषणीयता को चुनौती देने वाली याचिका पर फैसला सुरक्षित