अल्मोड़ा: पुजारी के कंधे से बंदर खींच ले गया नगदी से भरा बैग
अल्मोड़ा, अमृत विचार। नगर से लगे विश्व प्रसिद्ध चितई मंदिर में शुक्रवार को तब अफरा-तफरी मच गई जब एक बंदर पुजारी के कंधे पर लटके बैग को खींच ले गया। बैग में पुजारी ने बीस हजार रुपये की नगदी रखी थी। बंदर काफी देर तक परिसर में बैग को साथ लेकर उछल कूद करता रहा और लोग उससे बैग लेने के लिए मशक्कत करते रहे। लेकिन वह लोगों के हाथ नहीं आया। बाद में पुलिस कर्मियों ने आसपास के क्षेत्र में छानबीन की तो बंदर द्वारा एक जगह फेंका गया बरामद किया। जिसके बाद उसे पुजारी के सुपुर्द किया गया।
शुक्रवार को चितई मंदिर में पुजारी नितिन पंत एक बैग को कंधे पर टांगकर मंदिर परिसर में कुछ कार्य कर रहे थे। बैग में उन्होंने बीस हजार रुपये की नगदी रखी हुई थी। इसी दौरान मंदिर परिसर में घूम रहे बंदरों में से एक बंदर आया और उनके कंधे पर लटका बैग खींच ले गया। बंदर काफी देर तक बैग लेकर मंदिर में इधर से उधर उछल कूद करता रहा। इस दौरान पुजारी और मंदिर में मौजूद कुछ लोगों ने बंदर से बैग लेने की कोशिश की लेकिन वह नाकाम रहे।
थोड़ी देर बाद बंदर पेड़ों की टहनियों में अठखेलियां करता हुआ वहां से गायब हो गया। परेशान पुजारी पंत ने घटना की जानकारी वहां तैनात यातायात पुलिस के आसिफ हुसैन को दी। जिस पर यातायात पुलिस के जवान ने कुछ युवकों को साथ लेकर पुजारी के बैग की खोजबीन शुरू की। काफी देर की मशक्कत के बाद बंदर जिस ओर भागा था। उधर खोजबीन करने पर बैग जमीन पर पड़ा मिल गया। बैग में रखी नगदी भी सुरक्षित पाई गई।