Kanpur: दिन में बिजली काट लो, रात में सोने दो साहब! भीषण गर्मी में कटौती से लोग परेशान, केस्को से लगा रहे गुहार
कानपुर, अमृत विचार। लोग दिनभर काम करने के बाद जब थककर रात को घर पहुंचते हैं तो बिजली गुल मिलती है। ऐसे में लोग अब केस्को के अधिकारियों से गुजारिश कर रहे हैं कि साहब दिन में भले ही बिजली कम दो या थोड़ी बहुत कटौती कर लो, लेकिन कम से कम रात को 10 घंटे बिजली जरूर दे दो। ताकि नींद तो पूरी हो सके। नींद नहीं पूरी होने पर सारा दिन बेकार हो जाता है।
बुधवार रात को उजियारी पुरवा, सूर्य विहार, रतन लाल नगर एसबीआई कॉलोनी, तिलक नगर, संजय नगर, गोपाल नगर, बर्रा दो, चमनगंज, बसंत विहार, श्याम नगर व ग्वालटोली समेत एक दर्जन क्षेत्रों में बिजली संकट रहा। गुरुवार को स्वराज नगर पनकी, पटेल विहार, जरौली फेस-दो, गुजैनी, आजाद नगर, चुन्नीगंज, शिवपुरी, अहिरवां, बर्रा विश्व बैंक, लाजपत नगर, दबौली, फजलगंज, पीरोड व जरीबचौकी समेत 80 क्षेत्रों में पूरे दिन भीषण गर्मी में लाखों लोगों को बिजली न आने पर परेशानी का सामना करना पड़ा। इसके अलावा पेयजल का संकट भी लोगों को झेलना पड़ रहा है।
653 हुए फॉल्ट व ट्रिपिंग
केस्को मीडिया प्रभारी श्रीकांत रंगीला के मुताबिक 29 मई को केस्को के अंतर्गत अधिकतम लोड 710 मेगावाट रहा। केस्को की संपूर्ण औसत विद्युत आपूर्ति 23 घंटे 34 मिनट रही। 30 मई को केस्को के 544 फीडरों में से 240 फीडरों पर विद्युत व्यवधान रिकार्ड किए गए हैं। कुल 653 फॉल्ट व ट्रिपिंग हुई।
दो घरों में बिजली चोरी पकड़ी
केस्को टीम गुरुवार को पुलिस टीम के साथ रिजवी रोड पहुंची। टीम को देखकर कटियाबाजों और चोरी से बिजली का उपयोग कर रहे लोगों के बीच हड़कंप मच गया। केस्को की टीम ने जब दो घरों में छापेमारी की तो वह चोरी की बिजली इस्तेमाल करते हुए पाए गए। केस्को मीडिया प्रभारी श्रीकांत के मुताबिक चोरी की बिजली का उपयोग करने के आरोप में संबंधितों पर कार्रवाई की जाएगी।