Kanpur News: एक जून से ई-सिटी बसों का डायवर्जन लागू; अधिक भीड़ वाले रूट पर डायवर्ट कर दी जाएंगी बसें

Kanpur News: एक जून से ई-सिटी बसों का डायवर्जन लागू; अधिक भीड़ वाले रूट पर डायवर्ट कर दी जाएंगी बसें

कानपुर, अमृत विचार। गर्मी के चलते शहर में चलने वाली ई-सिटी बसों में एक जून से डायवर्जन प्रणाली लागू कर दी जाएगी। इसके तहत गर्मी में बसों का इंतजार कर रहे यात्रियों को जल्द बसें उपलब्ध हो सकेंगी। डायवर्जन प्रक्रिया में कम लोड वाले यात्री रूट से बसों को हटाकर अधिक लोड वाले रूट पर दौड़ाया जाएगा ताकि गर्मी में यात्रियों को इंतजार न करना पड़े। 

शहर में सौ ई-सिटी बसों का संचालन होता है। इनमें 20 बसें मरम्मत के लिए गई हुई हैं। 80 बसें शहर के विभिन्न रूट पर चल रहीं है। डायवर्जन लागू होने के बाद खाली रूटों से बसों को शहर के व्यस्त रूटों पर भेज दिया जाएगा। मुख्य संचालन अधिकारी डीबी सिंह ने बताया कि उनकी सबसे अधिक 20 ई-सिटी बसें इस समय रामादेवी से आईआईटी रूट पर चल रहीं है। रामादेवी बिंदकी रूट पर 12 बसों का संचालन होता है। 

नौबस्ता जहानाबाद रूट पर 8 बसों व नौबस्ता घाटमपुर में 7 बसों का संचालन होता है। जाजमऊ बिठूर रूट पर 12 बसें चल रही हैं। गर्मी में यदि किसी रूट पर अधिक यात्री लोड है तो ऐन वक्त पर कम यात्री वाले रूट से बसों को अधिक यात्री वाले रूट की ओर डायवर्ट कर दिया जाएगा। 

12 हजार है यात्री लोड

शहर में ई-सिटी बसों का रोजाना यात्री लोड लगभग 12 हजार है। अधिकारियों ने बताया कि इसमें सबसे अधिक लोड वाला रूट रामदेवी से आईआईटी और रामदेवी से उन्नाव और रामादेवी से बिंदकी रूट पर है। कुल यात्री लोड का 50 फीसदी इन तीन रूट पर होता है। बताया गया कि दिन के अनुसार यात्री लोड के रूट में बदलाव हो जाता है।

यह भी पढ़ें- Kanpur: आसमान से बरस रही आग, तप रहा शहर, गर्मी में कमी के आसार नहीं, वैज्ञानिक बोले- ग्लोबल वार्मिंग ने बदला मौसम का पैटर्न

ताजा समाचार