Jalaun: दो जिगरी दोस्तों ने एक साथ खाया जहरीला पदार्थ, मौत, मरते दम तक नहीं छोड़ा साथ, आखिरी फेसबुक स्टेटस...
जालौन में दो जिगरी दोस्तों ने जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी
जालौन, अमृत विचार। बचपन से एक ही जगह रहकर साथ पले बढे़ पढ़े दो दोस्तों ने मंगलवार देर रात एक साथ विषाक्त का सेवन कर लिया। जानकारी होने पर मौके पर पहुंचे परिजनों ने उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन उनकी मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार कालपी नगर के दवा व्यवसाई रामप्रकाश वर्मा (प्रकाश) के मुन्ना फुलपावर चौराहे पर दो मेडिकल स्टोर है और वह इस समय नुमाइश मैदान में मकान बनाकर रहते हैं, हालांकि इससे पहले वह हाईवे किनारे स्थित मोहल्ला आलमपुर में रहते थे।
इसी दौरान उनके पुत्र अमन वर्मा 25 वर्ष की दोस्ती हम उम्र बालेन्द्र पाल पुत्र रमेशपाल, निवासी तिरही उम्र 25 वर्ष हो गई, और यह दोस्ती वर्षों से चली आ रही थी और उनका ज्यादातर समय साथ ही गुजरता था मंगलवार को भी अमन के साथ उसका दोस्त शाम तक मेडिकल स्टोर पर बैठा रहा और दोनों मेडिकल स्टोर से घर के लिए एक साथ निकले।
घर नहीं पहुंचे तो रात लगभग 10 बजे बालेन्द्र के फोन से अमन ने बालेंद्र के भाई को फोन कर विषाक्त सेवन की बात बताई। जानकारी होने पर उसके परिजनों ने अमन के परिजनों को जानकारी दी और दोनों के परिजन नगर के बाहर कर्बला मैदान में उन्हें खोजते हुए पहुंचे।
यहां दोनों बेहोशी की हालत में पड़े थे, परिजन आनन-फानन में उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाए लेकिन हालत गम्भीर देख डाक्टर ने उन्हें उरई मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। इस पर परिजन उन्हें मेडिकल कॉलेज उरई ले गए थे लेकिन तब तक देर हो चुकी थी और दोनों युवकों ने दम तोड़ दिया था।
मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। कोतवाली प्रभारी के अनुसार दोनों युवको की मौत प्रथम दृष्ट्या विषाक्त के सेवन से होना ही लग रही है हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा। वहीं एक साथ दो दोस्तों के मौत को गले लगाने से परिजनों के साथ नगर के लोग भी स्तब्ध हैं।
अमन की हो गई थी शादी, दो माह का बेटा भी
अमन वर्मा की कुछ वर्षों पूर्व शादी हो गई थी, जिसके चलते पिता ने उसे एक मेडिकल के संचालन की जिम्मेदारी सौंप दी थी और गत दो माह पहले ही उसकी पत्नी ने पुत्र को जन्म दिया था। बालेन्द्र की अभी शादी नहीं हुई थी लेकिन उनकी दोस्ती पर कोई असर नहीं था और जिन्दगी के ज्यादातर पल साथ में ही गुजारते थे।
मरते दम तक नहीं छोड़ा साथ
बचपन से शुरू हुई उनकी दोस्ती मिशाल बन गई है। परिजनों और उनके जानने वालों की माने तो दोनों में गहरी दोस्ती थी, इसी के चलते अक्सर उन्हे साथ ही देखा जाता था और वह अंतिम घड़ी तक साथ ही रहे है।
फेसबुक स्टेटस की जांच कर रही पुलिस
दोनों की मौत की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस बालेंद्र के फेसबुक स्टेटस की जांच कर रही है। बताया जाता है कि जहरीला पदार्थ खाने से पूर्व उसने फेसबुक स्टेटस पर पोस्ट की थी। हालांकि पुलिस अभी यह नहीं बता रही कि उसमें क्या लिखा था।
ये भी पढ़ें- Unnao News: प्रचंड गर्मी पड़ने से लोग बेहाल...एसी, कूलर, पंखा खरीदने के लिए दुकानों में लगी भीड़