लखीमपुर खीरी : गौशाला के केयर टेकरों को नहीं मिला मानदेय, कैसे चले काम
सचिव के तीन महीने से गैरहाजिर होने से गौशाला के केयर टेकरों को नहीं मिला मानदेय
निघासन/लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। पंचायत सचिव के गैरहाजिर रहने के कारण तीन महीने से रकेहटी देहात के झोलहू स्थित गौशाला में तैनात केयर टेकरों को मानदेय नहीं मिल सका है। इससे उनके सामने एक जून की रोटी जुटाने के लाले पड़ रहे हैं। आक्रोशित केयर टेकरों ने ब्लॉक में पहुंच कर बीडीओ कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया है।
केयर टेकर सुरेश कुमार, विपिन कुमार, लक्ष्मी देवी ने बताया पंचायत सचिव करन अमोला पर तीन महीने से ब्लॉक और गौशाला नहीं आए हैं। इस वजह से उन्हें तीन महीने से मानदेय नहीं मिला है।उनके परिवार पर रोजी रोटी का संकट मंडराने लगा है। पंचायत सचिव फोन भी नहीं उठाते हैं न ही मिलते हैं। ग्रामीण जैनुल आब्दीन ने बताया कि वह अपने पोती के जन्म प्रमाण पत्र के लिए तीन महीने से ब्लॉक दौड़ रहे हैं। सचिव नहीं मिलते। दीपक ने बताया कि उनके नाना की मौत हो चुकी है। वह भी मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए तीन महीने से ब्लॉक की दौड़ लगा रहे हैं, लेकिन पंचायत सचिव नहीं मिलते। रकेहटी देहात की ग्राम प्रधान राजकुमारी, बरोठा की ग्राम प्रधान माधुरी ने भी बताया कि पंचायत सचिव के न आने से सरकारी कामकाज भी प्रभावित हो रहे हैं। ग्राम प्रधानों ने इसकी शिकायत सीडीओ,और डीपीआरओ से भी की है। बीडीओ जयेश कुमार सिंह ने बताया कि पंचायत सचिव करन अमोला तीन महीने से नहीं आ रहे हैं। इससे सरकारी कामकाज प्रभावित हो रहे हैं। कई बार उच्चाधिकारियों को पत्र लिखा गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है।