हरदोई: बिलग्राम रोड पर हुआ भीषण एक्सीडेंट, तेज रफ्तार गाड़ी ने बाइक को मारी टक्कर-युवक की मौत 

हरदोई: बिलग्राम रोड पर हुआ भीषण एक्सीडेंट, तेज रफ्तार गाड़ी ने बाइक को मारी टक्कर-युवक की मौत 

हरदोई, अमृत विचार। पत्नी को उसके मायके छोड़ कर वापस लौट रहे बाइक सवार उसके पति को एक तेज़ रफ्तार गाड़ी ने टक्कर मार‌ दी,जिससे वह सड़क पर गिर कर बुरी तरह से ज़ख्मी हो गया। एम्बुलेंस-108 की मदद से उसे मेडिकल कालेज पहुंचाया गया,लेकिन वहां पहुंचते ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को अपने कब्ज़े में लेते हुए उसका पोस्टमार्टम कराया है।

बताया गया है कि साण्डी थाने के कुंदरौली निवासी 23 वर्षीय अभिषेक उर्फ शेखर बुधवार को अपनी पत्नी लक्ष्मी को माधौगंज थाने के गौरा बखरिया उसके मायके छोड़ने गया हुआ था। वहीं से देर शाम को बाइक से वापस घर लौट रहा था। रास्ते में सेमरा चौराहे से कुछ पहले मंदिर के सामने एक तेज़ रफ्तार गाड़ी ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी,जिससे अभिषेक उर्फ शेखर उछल कर सड़क पर गिर कर बुरी तरह ज़ख्मी हो गया। हादसा होते देख उधर से निकल रहे राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। वहां पहुंची पुलिस ने ज़ख्मी बाइक सवार के पास से कुछ काग़ज़ातों और मोबाइल बरामद कर उसके घर वालों को हादसे की सूचना दी और एम्बुलेंस-108 की मदद से उसे‌ सीधे मेडिकल कालेज भिजवाया, लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई। कोतवाली शहर पुलिस ने उसके शव को अपने कब्ज़े में लेते हुए उसका पोस्टमार्टम कराया है। सुरसा पुलिस हादसे की जांच कर रही है।

शादी के 38 वें दिन हुई मौत
अभिषेक उर्फ शेखर की शादी पिछले ही महीनें 21 अप्रैल को लक्ष्मी के साथ हुई थी। दोनों पति-पत्नी हंसी-खुशी घर से निकले,अभिषेक उर्फ शेखर से उसके घर वालों ने उजाले-उजाले लौट आने के लिए कहा था। घर वालों की बात पर वह शाम होने से पहले ही ससुराल से अपने घर के लिए चल दिया और रास्तें में ही हादसे का शिकार हो गया।

दो बहनों का था एकलौता भाई
साण्डी थाने के कुंदरौली निवासी वीरपाल सिंह के दो बेटी नैंसी और प्रियांशी के अलावा अभिषेक उर्फ शेखर इकलौता बेटा था, वह पिता के साथ खेती-बाड़ी में हाथ बंटाता और बीच-बीच में मज़दूरी भी कर लेता था। हादसे में उसकी मौत होने की खबर सुनते ही घर में कोहराम मच गया। नैंसी और प्रियांशी अपने एकलौते भाई को खोने के बाद से बदहवास है।

ये भी पढ़ें -सुलतानपुर में कार ने दिव्यांग को मारी टक्कर, गाड़ी लेकर भागा चालक-बभनगंवा रोड पर हुआ हादसा

ताजा समाचार

बहराइच: जिले के 15 केंद्रों पर शुरू हुई पीसीएस प्री परीक्षा, एग्जाम सेंटर के बाहर रही कड़ी सुरक्षा व्यवस्था 
संभल में कड़ी निगरानी और सुरक्षा के बीच पीसीएस प्री परीक्षा शुरू, अभ्यर्थियों को चेकिंग के बाद दिया गया प्रवेश
पीजीआई में भर्ती प्रक्रिया सवालों के घेरे में, संस्थान में शुरू हुआ विरोध
Chitrakoot में अजय राय बोले- 'धर्मयुद्ध के लिए तैयार रहें सेवादल कार्यकर्ता...BJP सरकार ने धर्म और जाति के नाम पर लोगों को बांटा'
अमेरिकी नौसेना के युद्धपोत ने 'गलती से' अपने ही लड़ाकू विमान को मार गिराया, दो पायलट थे सवार  
Chitrakoot: पिता व पुत्र को मिली उम्रकैद की सजा; ताऊ और भतीजे की हत्या की थी, इस बात को लेकर हुआ था विवाद...