मुरादाबाद : नामचीन सीएल गुप्ता एक्सपोर्ट पर IT की रेड, केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के साथ पहुंची टीम की पूछताछ जारी
मुरादाबाद। बड़े निर्यातकों में शुमार सीएल गुप्ता समूह के अमरोहा-मुरादाबाद स्थित प्रतिष्ठानों पर आज सुबह तड़के इनकम टैक्स की टीम ने छापेमारी की है। दर्जनों केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के साथ ऑन ड्यूटी इलेक्शन लिखी गाड़ियों में सवार होकर इनकम टैक्स की टीम सीएल गुप्ता समूह के व्यवसायिक संस्थानों पर पहुंची और रेड की है। हालांकि सुबह तड़के हुई इस रेड की पुलिस प्रशासन को कोई सूचना नहीं दी।
इनकम टैक्स की टीम कांठ रोड स्थित सीएल गुप्ता आई इंटीट्यूट, सीएल गुप्ता के कटघर स्थित आवास, रामगंगा विहार स्थित सीएल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल, समेत अमरोहा स्थित सीएल गुप्ता एक्सपोर्ट फर्म में रेड की पुष्टि हुई है। इनकम टैक्स की टीमें सुबह तड़के से लगातार सीएल गुप्ता परिवार के सदस्यों के साथ ही उनसे जुड़े करीबी लोगों से पूछताछ कर रही है। ये पूछताछ दोपहर एक बजे तक लगातार जारी है।
आपको बता दें, सीएल गुप्ता कंपनी के अस्पताल, स्कूल, एक्सपोर्ट के अलावा कई अन्य कारोबार हैं। इनका सलाना व्यापार लगभग 500 करोड़ के आसपास बताया जाता है। देश के टॉप हेंडीक्राफ्ट एक्सपोर्ट अवार्ड से भी दो बार सम्मानित हो चुके हैं। उनकी गिनती पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बड़े निर्यातकों में की जाती है। परिवार के अधिकतर सदस्यों के मोबाइल स्विच ऑफ होने की वजह से संपर्क नहीं हो पा रहा है।
ये भी पढे़ं : मुरादाबाद: पुलिस का ऑपरेशन लंगड़ा जारी...गोकशी के दो आरोपी गिरफ्तार, मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने से हुए जख्मी