मुरादाबाद: पुलिस का ऑपरेशन लंगड़ा जारी...गोकशी के दो आरोपी गिरफ्तार, मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने से हुए जख्मी

मुरादाबाद: पुलिस का ऑपरेशन लंगड़ा जारी...गोकशी के दो आरोपी गिरफ्तार, मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने से हुए जख्मी

मुरादाबाद, अमृत विचार। मुरादाबाद के थाना पाकबड़ा इलाके के डिंगरपुर रोड पर पुलिस चेकिंग के दौरान बाइक पर आ रहे दो लोगों को पुलिस ने रोकने की कोशिश की। लेकिन, उन्होंने गाड़ी दौड़ा दी।

पुलिस ने पीछा किया जिससे हड़बड़ाहट में आरोपियों की गाड़ी फिसलकर जमीन पर जा टकराई और आरोपियों ने खेतों की तरफ जाने की कोशिश की। पुलिस से घिरता देख दोनों आरोपियों ने फायरिंग शुरू कर दी। आरोपियों की तरफ से एक के बाद एक कई राउंड फायरिंग की गई। 

पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों आरोपी जुनैद पुत्र नासिर कुरेशी, आमिर पुत्र हाजी शौकीन, निवासी पायती कलां, डिडौली गोली लगने से घायल हो गए। मुठभेड़ के बाद मौके पर फोरेंसिक टीम को बुलाया गया। साक्ष्य एकत्रित किए गए। मौके से पुलिस ने दो तमंचे और कारतूस के अलावा एक बाइक कब्जे में ली है।

मुठभेड़ के बाद दोनों आरोपियों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां दोनों आरोपियों का इलाज किया जा रहा है। मुठभेड़ के बाद सीओ सिविल लाइन अर्पित, एसपी क्राइम सुभाष चंद गंगवार जिला अस्पताल पहुंचे। 

मीडिया संग बातचीत में उन्होंने बताया की मुठभेड़ के दौरान दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। दोनों आरोपी अमरोहा जिले के रहने वाले हैं।

एसपी क्राइम के मुताबिक जिला अस्पताल में भर्ती कराने से पहले पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया की 24 मई को गोकशी के मामले में दोनों आरोपी शामिल थे। दोनों आरोपी पहले जेल जा चुके हैं। दोनो के अपराधिक रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं। फिलहाल उनका इलाज चल रहा है। दोनों आरोपी खतरे से बाहर हैं। इलाज के बाद उन्हें न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।

ये भी पढे़ं- मुरादाबाद : तकनीकी शिक्षा के साथ बच्चों को व्यक्तित्व विकास की दी जानकारी