UP में भीषण गर्मी, लखनऊ में ट्रांसफार्मर को ठंडा करने के लिए लगाए कूलर
By Jagat Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। पूरा उत्तर प्रदेश भीषण गर्मी की चपेट में है। राजधानी लखनऊ के कई इलाकों से लगातार बिजली कटौती की शिकायतें भी मिल रही हैं। हालाँकि बिजली विभाग के जिम्मेदार शत-प्रतिशत निर्बाध विद्युत् आपूर्ति का दावा कर रहे हैं। इसको लेकर बिजली विभाग ने गर्मी में ट्रांसफार्मर को ठंडा रखने के लिए कई जगह उनके सामने कूलर लगाए हैं। लखनऊ के जानकीपुरम में सहारा स्टेट पावर हाउस में ट्रांसफार्मर के सामने कूलर लगाए गए हैं।
गौरतलब है कि भीषण गर्मी में तापमान बढ़ने से कई जगह ट्रांसफार्मर जलने की घटनाएं सामने आई हैं। इनसे बचने के लिए विभाग की तरफ से ट्रांसफार्मर के सामने बड़े-बड़े कूलर लगाए गए हैं।
ये भी पढ़ें -गोमतीनगर के अपार्टमेंट में मिला गोह, वन विभाग ने किया रेस्क्यू