Lok Sabha Elections 2024 6th Phase: यूपी में छठे चरण का मतदान समाप्त, 54.03 फीसदी पड़े वोट, जानें सबसे ज्यादा कहां हुई वोटिंग

जौनपुर से भाजपा प्रत्याशी कृपा शंकर सिंह कंपोजिट विद्यालय सहोदरपुर विधानसभा क्षेत्र बक्शा जौनपुर बने पोलिंग बूथ मतदान किया#LokSabhaPolls Vote for INDIA #loksabhaelections2024phase6 #IndiaElections2024📷 #VotingDay pic.twitter.com/mB4vgTVVZz
— Amrit Vichar (@AmritVichar) May 25, 2024
संतकबीरनगर: तेज धूप से बचने के लिए मतदान केंद्रों पर सुबह से ही लग गई लाइन
जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट महेंद्र सिंह तंवर व पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता द्वारा 62-संतकबीरनगर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के खलीलाबाद विधानसभा अंतर्गत मतदान केंद्र मौलाना आजाद इंटर कॉलेज, हीरालाल इंटर कॉलेज व उच्च प्राथमिक विद्यालय धौरहरा पर मॉकपोल सहित अन्य सुविधाओं/व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते हुए।
पीएम मोदी, शाह, नड्डा ने की मतदाताओं से बढ़-चढ़कर मतदान करने की अपील
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने शनिवार को लोक सभा चुनाव के छठे चरण में मतदाताओं से बड़ी संख्या में घर से बाहर निकलकर मतदान करने के अपील की। छठे चरण का मतदान सुबह सात बजे से शुरू हो गया और शाम छह बजे तक चलेगा।
इलाहाबाद और फूलपुर लोकसभा सीटों पर मतदान शुरू
लोकसभा चुनाव के लिए संगमनगरी प्रयागराज की इलाहाबाद और फूलपुर संसदीय सीट के लिए सुबह सात बजे मतदान शुरू हो गया। इलाहाबाद और फूलपुर लोकसभा सीट पर कुल 29 प्रत्याशी मैदान में हैं। इलाहाबाद सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नीरज त्रिपाठी, कांग्रेस के उज्ज्वल रमण सिंह और बहुजन समाज पार्टी से रमेश पटेल समेत कुल 14 प्रत्याशी हैं। यहां मतदाताओं की संख्या 18 लाख 25 हजार 730 है। यहां से चार प्रत्याशी निर्दल मैदान में हैं।
फूलपुर सीट से भाजपा के प्रवीण पटेल, समाजवादी पार्टी (सपा) से अमरनाथ मौर्य, और बहुजन समाजपार्टी से जगन्नाथ पाल समेत कुल 15 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं। यहां कुल 20 लाख 67 हजार 43 मतदाता है। जिले के कुल 2241 मतदान केन्द्र और 4712 मतदेय स्थल पर मतदान शुरू हो गया है। इलाहाबाद और फूलपुर लोकसभा के अंतर्गत कुल 12 विधानसभा हैं।
प्रतापगढ़ से सपा और भाजपा के उम्मीदवार ने डाला वोट
प्रतापगढ़ संसदीय सीट से सपा उम्मीदवार डा.एसपी सिंह पटेल ने चिलबिला रंजीतपुर बूथ पर किया मतदान तो भाजपा प्रत्याशी संगम लाल गुप्ता ने नगर पंचायत कार्यालय कटरा मेदनीगंज में बने पोलिंग बूथ पर अपने मताधिकार का किया प्रयोग।
सुलतानपुर: डीएम और एसपी ने लाइन में लगकर किया मतदान
शहर के मॉडल बूथ समेत ग्रामीण अंचल के सभी मतदान केंद्रों पर सुबह 7:00 से शुरू हुआ मतदान। जिलाधिकारी कृतिका ज्योत्सना और पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा पहुंचे राजकीय इंटर कॉलेज के मॉडल बूथ पर। कतार में लगकर किया मतदान । विशिष्ट नागरिकों को कतारबद्ध होने का दिया संदेश। अर्धसैनिक बल के सुरक्षा घेरे में मतदान बूथ, स्थानीय पुलिस भी सुरक्षा व्यवस्था में लगी। जिलाधिकारी ने किया सभी नागरिकों से घरों से निकलकर मतदान करने का आहृवाहन।
डीएम एसपी ने लाइन में लगकर किया मतदान
— Amrit Vichar (@AmritVichar) May 25, 2024
SultanPur #LokSabhaPolls Vote for INDIA #loksabhaelections2024phase6 #IndiaElections2024📷 #VotingDay pic.twitter.com/MNCmWMruDL
प्रथमिक विधालय बझना में तेजी से मतदान जारी, उपाध्यायपुर बूथ पर खबर हुई पर्ची मशीन
एक तरफ जहां कूरेभार के प्रथमिक विधालय बझना में तेजी से मतदान चल रहा और अभी तक करीब 150 वोट पड़ चुके हैं तो वहीं जयसिंहपुर के उपाध्यायपुर बूथ पर पर्ची मशीन में खराबी आने से नहीं हो सका मॉक पोल, बदली गई मशीन, अभी भी खराबी ठीक नहीं हुआ।
एमपीपी इंटर कॉलेज मतदान केंद्र का एसपी ने किया निरीक्षण
बलरामपुर में एमपीपी इंटर कॉलेज मतदान केंद्र का एसपी केशव कुमार ने किया निरीक्षण।
गर्ल्स इंटर कॉलेज मतदान केंद्र पर लगी मतदाताओं की कतार। मोटर बाइक से मतदान करने पहुंचा दिव्यांग युवाओं ने वोट डालकर जताई खुशी।
गोसाईगंज विधानसभा में कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हुई वोटिंग
अंबेडकरनगर लोकसभा क्षेत्र में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू हो गया है। इसी लोकसभा क्षेत्र में आने वाली अयोध्या जनपद की गोसाईगंज विधानसभा में सुबह सात बजे मतदान शुरू होते ही लोग बूथों पर पहुंच अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं।
पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने डाला वोट
टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने दिल्ली के स्वामी दयानंद सर्वोदय कन्या विद्यालय, ओल्ड राजिंदर नगर पहुंचकर अपना मतदान किया। इस दौरान गौतम गंभीर ने कहा, "मैं कहना चाहता हूं कि हर किसी को मतदान करना चाहिए क्योंकि यह हमारी शक्ति है। लोकतंत्र को और भी अधिक शक्तिशाली बनाने के लिए लोगों का बड़ी संख्या में मतदान करना महत्वपूर्ण है..।"
55 अंबेडकरनगर लोकसभा सीट के 1899 बूथो पर मतदान शुरू
— Amrit Vichar (@AmritVichar) May 25, 2024
जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट लगातार बूथों की कर रहे हैं निगरानी
बूथों पर सुरक्षा व्यवस्था के किए गए हैं पुख्ता इंतजाम#LokSabhaPolls Vote for INDIA #loksabhaelections2024phase6 #IndiaElections2024📷 #VotingDay pic.twitter.com/WMMTktWl37
सपा प्रत्याशी लालजी वर्मा ने डाला वोट
55 अंबेडकरनगर लोकसभा सीट के 1899 बूथों पर मतदान शुरू हो गया। जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट लगातार बूथों की निगरानी कर रहे हैं। बूतों पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। वहीं अंबेडकर नगर संसदीय सीट से समाजवादी पार्टी प्रत्याशी लालजी वर्मा ने अपना वोट डाला दिया है। बता दें अम्बेडकरनगर। छठे चरण का मतदान आज 55 अम्बेडकरनगर लोकसभा सीट पर शुरू हो गया है। बूथ पर लम्बी लम्बी लाइने लग गयी है। मतदाताओं में मतदान को लेकर काफी उत्साह है। अम्बेडकरनागर में 18लाख 55 हजार 56 मतदाता हैं। वहीं कुल 1131 मतदान केंद्र के 1899 बूथों पर मतदान जारी है।
जौनपुर में मतदान शुरू
— Amrit Vichar (@AmritVichar) May 25, 2024
73 लोक सभा जौनपुर के बनसफा गांव में मतदान शुरू #LokSabhaPolls Vote for INDIA #loksabhaelections2024phase6 #IndiaElections2024📷 #VotingDay pic.twitter.com/DbtzwQoInh
जौनपुर के बनसफा गांव में मतदान शुरू
जौनपुर में मतदान शुरू, 73 लोकसभा जौनपुर के बनसफा गांव में मतदान शुरू। पहला मत डाला गया।
भाजपा उम्मीदवार बांसुरी स्वराज ने डाला वोट
नई दिल्ली लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार बांसुरी स्वराज ने लोकसभा चुनाव के छठे चरण में मतदान किया। इस दौरान उन्होंने कहा, "लोकतांत्रिक हक का आज उपयोग करें और विकसित भारत के लिए वोट करें, सशक्त राष्ट्र के लिए वोट करें।"
भाजपा प्रत्याशी साकेत मिश्रा ने किया बूथ का निरीक्षण
श्रावस्ती संसदीय सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार साकेत मिश्रा ने बलरामपुर के एमपीपी इंटर कॉलेज में बने बूथ का निरीक्षण किया।
गैंसड़ी विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान शुरू
बलरामपुर अमृत विचार जिले के 1260 बूथों पर श्रावस्ती लोकसभा तथा गैंसड़ी विधानसभा उपचुनाव के लिए सुबह 7:00 बजे से मतदान शुरू हो गया है। अभी तक कहीं से भी ईवीएम आदि के खराबी की सूचना नहीं मिली है। भारी सुरक्षा के बीच मतदान कराया जा रहा है। सभी जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट मतदेय स्थलों की पल-पल की रिपोर्ट ले रहे हैं। जिलाधिकारी, एसपी तथा प्रेक्षक भी भ्रमणशील रखकर शांतिपूर्ण निष्पक्ष मतदान करने में जुट गए हैं।
अच्छी सरकार के लिए आपका वोट जरूरी- मायावती ने मतदाताओं से की अपील
छठे चरण के लिए जारी मतदान के बीच बसपा प्रमुख मायावती ने कहा, आज लोकसभा के छठे चरण के मतदान में लोग अगर महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी जैसी राष्ट्रीय समस्याओं से मुक्ति की चिन्ता करके सही संवैधानिक कल्याणकारी सोच वाली सरकार चुनने के संकल्प के साथ ’पहले मतदान फिर जलपान’ का अभियान जारी रखें तो बेहतर तभी यहाँ बहुजन हिताय व बहुजन सुखाय संभव।
इसके साथ ही बसपा प्रमुख मायावती ने कहा, केन्द्र में चाहे यूपीए हो या फिर वर्तमान एनडीए की सरकार कुछ मुट्ठीभर लोगों को छोड़कर देश के लगभग 125 करोड़ गरीब व मेहनतकश जनता को आत्म-सम्मान के साथ रोटी-रोजी का बुनियादी हक नहीं मिल पाया अर्थात् उनके बुरे दिन दूर नहीं हुए। अतः अच्छी सरकार के लिए आपका वोट जरूरी।
सपा का दावा- आजमगढ़ के बूथ संख्या 171 एवं 282 पर ईवीएम हुआ खराब
उत्तर प्रदेश में छठे चरण का मतदान शुरू हो गया है। इस बीच समाजवादी पार्टी ने सोशल मीडिया के जारिए दावा किया है कि आजमगढ़ लोकसभा की गोपालपुर विधानसभा में बूथ संख्या 171 एवं 282 पर ईवीएम खराब होने की सूचना।
मल्हानी विधानसभा में बूथ संख्या 192 पर ईवीएम खराब
छठे चरण में जारी मतदान के बीच सपा ने जौनपुर लोकसभा की मल्हानी विधानसभा में बूथ संख्या 192 पर ईवीएम खराब होने शिकायत चुनाव आयोगी से की।
मैं सभी से मतदान करने की अपील करता हूं- केशव मौर्य
छठे चरण के मतदाताओं से उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, "लोकतंत्र के इस महापर्व में मतदान करना हर नागरिक का अधिकार है...मैं सभी से मतदान करने की अपील करता हूं...।"
श्रावस्ती के मतदाताओं में दिखा उत्साह
श्रावस्ती के मतदान केंद्रों पर वोटिंग शुरू, मतदान के लिए लगी लंबी कतार, मतदान के प्रति उत्साहित दिखे लोग।
मनोहर लाल खट्टर ने अपने मताधिकार का किया प्रयोग
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और करनाल से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार मनोहर लाल खट्टर ने अपने मताधिकार का किया प्रयोग। मतदान के बाद मनोहर लाल खट्टर ने कहा, "आज लोकतंत्र का महा पर्व हरियाणा की 10 की 10 सीटों पर मतदान शुरू हो चुका है। मुझे अपने बूथ पर पहला वोट डालने का अवसर प्राप्त हुआ। इस महा पर्व में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें। वोट जरूर डालें। मैं शाम तक सभी लोकसभा क्षेत्रों में एक बार जाकर आऊंगा। चुनाव शांतिपूर्वक होना चाहिए।"
आत्मनिर्भर-विकसित भारत' के निर्माण हेतु पहले मतदान, फिर जलपान!- सीएम योगी
सुलतानपुर समेत यूपी के 15 जिलों में छठे चरण का मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हो गया है। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने छठे चरण के मतदाताओं से वोट करने की अपील की है। सीएम योगी ने सोशल साइट एक्स पर ट्वीट कर लिखा, ''लोक सभा चुनाव का आज छठा चरण है। सम्मानित मतदाताओं से मेरी अपील है कि मतदान अवश्य करें। लोकतंत्र के महापर्व में आपकी सहभागिता 'नए भारत' में विरासत के सम्मान के साथ ही देश की विकास यात्रा को और समृद्ध बनाएगी। इसलिए, 'आत्मनिर्भर-विकसित भारत' के निर्माण हेतु पहले मतदान, फिर जलपान!