Lok Sabha Elections 2024 6th Phase: यूपी में छठे चरण का मतदान समाप्त, 54.03 फीसदी पड़े वोट, जानें सबसे ज्यादा कहां हुई वोटिंग

पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने पत्नी श्रीकला संग किया मतदान
धनंजय सिंह ने पत्नी श्रीकला के साथ जाकर किया मतदान, मतदान के उन्होंने कहा-आज का मुद्दा केवल वोटिंग
जौनपुर में पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने अपनी पत्नी श्रीकला के साथ सिकरारा क्षेत्र के बन सपा गांव के प्राथमिक विद्यालय में बने पोलिंग बूथ पर जाकर मतदान किया। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की तरफ से बीते दो लोकसभा चुनाव में जो भी नारा दिया गया वो सफल रहा। उन्होंने कहा कि आज के दिन कोई और मुद्दा नहीं है बल्कि मतदान ही सबसे बड़ा मुद्दा है।
धनंजय सिंह ने पत्नी श्रीकला के साथ जाकर किया मतदान-Video #loksabhaelection #voting #jaunpur #dhananjaysingh pic.twitter.com/rFdJtYL2pT
— Amrit Vichar (@AmritVichar) May 25, 2024
श्रावस्ती, जिला मुख्यालय भिनगा स्थित इंटर कालेज के मतदान केन्द्र पर सुबह पहली पाली में 94 वर्षीय बद्री प्रसाद टन्डन ने किया वोट। बताते चलें कि छठे चरण के मतदान में लोग बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं।
टीएमसी प्रत्याशी ने बूथ संख्या 285,117 और 187 पर ईवीएम खराब होने की शिकायत
भदोही संसदीय सीट से टीएमसी प्रत्याशी ललितेश पति त्रिपाठी ने ट्वीट कर भदोही लोकसभा के तीन बूथों: बूथ संख्या 285, भदोही बूथ संख्या 117, हंडिया बूथ संख्या 187, प्रतापपुर पर ईवीएम खराब होने की शिकायत इलेक्शन कमीशन से की है।
आगे पढ़ें