इलाहाबाद-फूलपुर सीट पर मतदान कल, पोलिंग पार्टियां हुईं रवाना, बने हैं 2241 मतदान केंद्र बने

इलाहाबाद-फूलपुर सीट पर मतदान कल, पोलिंग पार्टियां हुईं रवाना, बने हैं 2241 मतदान केंद्र बने

प्रयागराज, अमृत विचार। इलाहाबाद और फूलपुर संसदीय सीटों कल यानी 25 मई को मतदान होगा।  जिसकी तैयारियां पूरी कर ली गई है। शुक्रवार को पोलिंग पार्टियां ईवीएम मशीन के साथ रवाना की जा रही हैं। इसके लिए शहर में चार केंद्र बनाए गए हैं। जहां से पोलिंग पार्टियां मतदान स्थल तक जायेगी।

जिला निर्वाचन अधिकारी नवनीत सिंह चहल ने सभी अधिकारियों को उनकी जिम्मेदारी सौंप दी है। परेड ग्राउंड, केपी इंटर कॉलेज, नार्दर्न रीजनल इंस्टीट्यूट ऑफ प्रिंटिंग एंड टेक्नोलॉजी के मैदान से पोलिंग पार्टी रवाना किये जा रहे है। 

जिला निर्वाचन अधिकारी के मुताबिक परेड ग्राउंड से मेजा करछना, बारा, कोरांव, प्रतापपुर और हंडिया और केपी कॉलेज से इलाहाबाद पश्चिमी, उत्तरी और दक्षिणी, एमएनएनआईटी से फाफामऊ और सोरांव व नार्दन रीजनल इंस्टीट्यूट ऑफ प्रिंटिंग एंड टेक्नोलॉजी के मैदान से फूलपुर भेजे जा रहे है। 

जिले में 4712 बूथों पर होगा मतदान

जनपद में 4712 बूथों पर कल  शनिवार को मतदान होगा। सभी बूथ पर चार मतदानकर्मियों की तैनाती की गयी है। करीब 21 हजार मतदानकर्मियों को लगाया गया हैं। डीएम नवनीत सिंह चहल ने बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की और जरूरी निर्देश दिया। 

मुंडेरा मंडी के स्ट्रांग रूम में रखी जाएगी ईवीएम मशीन

प्रयागराज में दोनों लोकसभा के अतिरिक्त आंशिक के कुछ भाग के प्रतापपुर और हंडिया विधानसभा क्षेत्र में सुबह सात से शाम छह बजे तक मतदान होगा। इसके बाद ईवीएम मुंडेरा मंडी परिसर में बने स्ट्रांग रूम में रखी जाएंगी। 

केंद्रो पर होगी व्यवस्थाएं

डीएम ने चारो स्थलों पर बिजली बिजलीऔर पंडाल के साथ-साथ डॉक्टरों की टीम एम्बुलेंस आदि की व्यवस्था करने का कारण निर्देश जारी किया है।

यह भी पढ़ें:-श्रावस्ती: मतदान केंद्रों के लिए रवाना हो रही पोलिंग पार्टियां, 844 बूथों पर पडेंगे वोट

ताजा समाचार

पहले तार से बांधे पैर फिर गले में फंदा डाल दी जान: कानपुर के काकादेव में आर्थिक तंगी के कारण प्राइवेट कर्मी ने उठाया कदम 
कानपुर में शादी से 14 दिन पहले पेड़ से लटका मिला वीडियो जर्नलिस्ट का शव; परिजन बोले- हत्या कर लटकाया गया...
पुल ढहने की घटना: सुप्रीम कोर्ट ने कहा-अधिकारी निलंबित किये गए, बाद में वापस बुला लिये गए 
नवजात शिशु को सऊदी अरब में बेंचने की थी तैयारी : पुलिस के हत्थे चढ़े बिहार के दम्पत्ति, जुर्म कबूला, मां के सुपुर्द किया गया नवजात शिशु   
लखीमपुर खीरी: शर्मनाक! नवरात्रि में मंदिर की देवी की पूजा...घर आई देवी को बिलखता छोड़ा
बाराबंकी : गोदाम से चोरी की घटना खुली, चार शातिर गिरफ्तार