मुरादाबाद : भाइयों ने दिया धोखा, बना ली दूसरी फर्म और किया करोड़ों का कारोबार

तीन भाइयों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज

मुरादाबाद : भाइयों ने दिया धोखा, बना ली दूसरी फर्म और किया करोड़ों का कारोबार

मुरादाबाद, अमृत विचार। हज गए भाई को तीन सगे भाइयों ने धोखा देकर नई फर्म ही नहीं बना ली बल्कि, पुरानी फर्म पर मिले ऑर्डर की सप्लाई नई फर्म पर करोड़ों रुपए का कारोबार कर डाला। हज से लौटने पर जब मामला खुला तो भाई ने अपने तीन भाइयों के विरुद्ध सिविल लाइन थाने में धोखाधड़ी के आरोप में नामजद एफआईआर दर्ज कराई है। इसमें मुगलपुरा खारी कुआं निवासी निर्यातक असद नदीम, उनके भाई हसन अब्दुल्ला और सोहराब आदिल नामजद हुए हैं। ये तीनों आरोपी मुमताज हुसैन के सगे भाई हैं।

मुमताज ने बताया कि तीन भाइयों के साथ उनकी एक फर्म संयुक्त रूप से चलती थी। जिसमें भाई असद नदीम, सोहराब आदिल और हसन अब्दुल्ला साझेदार थे। मुमताज ने बताया कि वह 45 दिन के लिए हज यात्रा पर गए थे। उसी दौरान तीनों भाइयों ने धोखाधड़ी और जालसाजी करके नई फर्म न्यू मास एक्सपोर्ट के नाम से बना ली। साझेदारी वाली फर्म के आर्डर का करोड़ों रुपये का माल जो विदेशी वायर्स को जाना था। उसे नई फर्म के नाम से डेनमार्क, नार्वे, स्वीटरजरलैंड की फर्म कंपनियों को भेजा। उनसे करोड़ों रुपये का पेमेंट भी नए बैंक खाते में मंगवाया। 

पीड़ित निर्यातक ने बताया कि हज से आने पर उन्हें भाइयों की धोखेबाजी का पता चला। विरोध करने पर मारपीट व झगड़ा करने पर उतारू हो गए। निर्यातक ने आरोप लगाया कि जब वह अपनी फर्म में कब्जा और व्यापारी से हुए लाभ में हिस्सा मांगा तो आरोपी भाइयों ने मारपीट कर जान से मारने की कोशिश की।

नार्वे में रहने वाले पाकिस्तानी खरीदार से दोस्ती का हवाला देते हुए कहा कि उससे हम तुम्हे जान से मरवा देंगे। इसकी शिकायत पुलिस से लेकर आर्थिक अपराध शाखा तक की कई, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। जिसके बाद पीड़ित ने परेशान होकर कोर्ट में अर्जी लगाई थी, जहां से एफआईआर दर्ज करने के आदेश हुए। थानाध्यक्ष राम प्रसाद शर्मा ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी असद नदीम, सोहराब आदिल और हसन अब्दुल्ला के खिलाफ धोखाधड़ी, जानलेवा हमला, आपराधिक षड़यंत्र मारपीट समेत अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : चरस चाहिए या फिर डोडा-गांजा...यहां सब मिलेगा