सभी आत्माओं में सर्वोच्च है परमात्मा, बोलीं बीके सुनीता, मनाया स्थापना दिवस  

सभी आत्माओं में सर्वोच्च है परमात्मा, बोलीं बीके सुनीता, मनाया स्थापना दिवस  

परसपुर/ गोंडा, अमृत विचार। नगर के बेलसर मार्ग पर इंडेन गैस एजेंसी के समीप स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय राजयोग केन्द्र पर मंगलवार को शाखा स्थापना दिवस हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। मुख्य अतिथि बीके सुनीता दीदी ने पहुँचकर स्थापना दिवस के स्वर्णिम दसवें वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में ध्वज पूजन कर चंदन तिलक किया। केक काटकर आये हुए भाई बहनों का मुँह मीठा कराया और उन्हें अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया। 

उन्होंने निराकार स्वरूप परमपिता परमात्मा का चिंतन करने और ज्ञान मार्ग की चर्चा की। उन्होने कहा कि यथार्थ रूप में परमात्मा को ही भगवान, रचियता सर्वशक्तिमान के रूप में जाना जाता है। इसका अर्थ है कि परमात्मा सभी आत्माओं में सर्वोच्च है। हम सभी आत्माओं का पिता है। आत्माओं की तरह ईश्वर प्रकाश का एक सूक्ष्म बिंदु है। लेकिन मानव आत्माओं के विपरीत, आत्मा जन्म और मृत्यु के चक्र से परे है। कर्मों के फल- सुख व दुख की अनुभूति नहीं करते, अर्थात वो अकर्ता है, सत्य है। भगवान सभी मानव आत्माओं का सर्वोच्च पिता, माता, शिक्षक, सखा और सद्गुरु है, जो दुःख हरता सुख करता है। पाप कटेश्वर हैं,सुख के सागर हैं, मुक्ति जीवन मुक्ति के दाता हैं"सर्व आत्माओं के पारलौकिक पिता हैं, शांती के सागर हैं'आंन्नद के सागर हैं, क्षमा के सागर हैं, सृष्टि के बीज रूप हैं और सदा कल्याणकारी हैं। 

शाखा संचालिका बीके अनामिका ने कहा कि परसपुर नगर के रामकुमार सोनी हाता में 21 मई 2014 को प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के राजयोग केन्द्र की शाखा प्रारम्भ हुई थी। तभी से अनवरत संचालित शाखा ने स्वर्णिम नौ वर्ष पूरे किये हैं। इस बार इण्डेन गैस एजेंसी के समीप अस्थायी भवन में शाखा का स्वर्णिम नौ वां वर्ष मनाया गया। इस अवसर पर प्रताप नारायण मिश्रा,डॉ. सुरेश चन्द्र त्रिपाठी, डा इंद्रकुमार मिश्रा उर्फ पंडित डाक्टर, जगदीश सोनी, राधेश्याम मिश्रा, विपिन मिश्रा, देवी प्रसाद सोनी, ओम् प्रकाश सिंह, अनूप सिंह,सुनील भाई, सुधीर भाई, विपिन सिंह, इंद्रजीत, रामेंद्र नारायण सिंह, दुर्गा प्रसाद मौर्य, एसडीओ रामेश्वर प्रसाद मिश्रा, धनलाल चौधरी, रमाशंकर सोनी,उमा, पूनम, मन्ना समेत काफी संख्या में लोग शामिल रहे।

ये भी पढ़ें -जौनपुर में सीएम योगी ने की जनसभा, कहा- सपा की रैलियों में भगदड़-मारपीट अराजकता का प्रतीक