कानपुर के इस गांव में मक्खियों का आतंक, लोग पलायन करने को मजबूर, ग्रामीण बोले- ऐसा ही रहा तो गांव में नहीं होगी शादी
कानपुर, अमृत विचार। नरवल तहसील अंतर्गत भीतरगांव विकास खण्ड के विरसिंहपुर ग्राम पंचायत के मजरा मदनवापुरवा गांव को अब लोग मक्खीपुर कहने लगे हैं। दरअसल एक हजार की आबादी वाले इस गांव के हर घर में मक्खियों का आतंक है। इसके चलते ग्रामीण खाना भी नहीं खा पाते हैं। जल्द ही कार्रवाई नहीं की गई तो गांव के लोग पलायन करने को मजबूर हो जाएंगे।
मक्खियों के आतंक से परेशान विरसिंहपुर ग्राम पंचायत के मजरा मदनवापुरवा के लोग इस समय मक्खियों से इतना परेशान हैं कि उन्हें समझ ही नहीं आ रहा कि वह किस प्रकार इस समस्या से छुटकारा पाएं यहां खाने का सामान हो या पीने का पानी हर जगह मक्खियां होती है जिससे ये लोग खुले में खाना तक नहीं खा पाते इसकी वजह से लोग अक्सर उल्टी-दस्त से भी परेशान रहते हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि गांव में बड़ा पोल्ट्री फॉर्म है, जिसकी वजह से मक्खियां आती हैं। सावधानी के बाद भी मक्खियां खाने में गिर जाती हैं। मक्खियों की वजह से कई बच्चे खाना नहीं खाते हैं। गांव के प्रधान का कहना है कि जब भी गांव में सामाजिक भोजन का कार्यक्रम होता है तो दूसरे गांव के लोग मक्खियां होने की बात करते हैं, जिससे उन्हें शर्मिंदा होना पड़ता है। अगर यही स्थिति रही तो इस गांव में शादी होना भी बंद हो जाएगा।
ग्रामीण कई बार इसकी शिकायत भी कर चुके हैं और मक्खियों से निजात दिलाने की मांग की है लेकिन अब तक समस्या को हल नहीं किया जा सका है। वहीं इस मामले की शिकायत डीएम एसडीएम तक से की जा चुकी है, जिसमे जांच के आदेश भी दिए थे लेकिन बाद मे सब ठंडे बस्ते मे पड़े मिलते हैं। जल्द ही ग्रामीणों को इस समस्या से छुटकारा नहीं मिला तो ग्रामीण गांव से पलायन करने को मजबूर हो जाएंगे।
ग्राम पंचायत के लोग इस समय मक्खियों से इतना परेशान है कि उन्हें समझ ही नहीं आ रहा कि वह किस प्रकार इस समस्या से छुटकारा पा सकें। यहां खाने का सामान हो या पीने का पानी हर जगह मक्खियां होती है। इनकी भिनभिनाहट से लोग खुले में खाना तक नहीं खा पाते।
मक्खियां भगाने पर भी नहीं भागती। इसकी वजह से लोग अक्सर उल्टी-दस्त से भी परेशान रहते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में पोल्ट्री फॉर्म है, जिसकी वजह से मक्खियां आती है। इस सम्बंध मे सीएचसी प्रभारी डॉ. मनीष तिवारी से बात की गई, तो उन्होंने बताया कि मक्खियों से विभिन्न प्रकार की बीमारियां फैल सकती है, जिसकी रोकथाम के लिए हमारी टीम लगातार तैयार है। मुर्गी फार्म पशु पालन विभाग मे आता है जिसकी सूचना विभाग को कर दी गयी है।