बरेली: करंट लगने से लाइनमैन की मौत, परिवार में मचा कोहराम

बरेली: करंट लगने से लाइनमैन की मौत, परिवार में मचा कोहराम

बरेली, अमृत विचार। थाना भमोरा के गांव लंगुरा के लाइनमैन की करंट लगने से मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम को भेज दिया। 

जानकारी के अनुसार लंगुरा गांव निवासी राजवीर यादव (33) पुत्र नत्थूलाल लाइनमैन का काम करते थे। बीते रविवार की रात गांव की बिजली खराब हो गई। बिजली ठीक करने के लिए राजवीर शटडाउन लेकर पोल पर चढ़ गए।

इसी दौरान अचानक लाइट आ गई और राजवीर को बिजली का झटका लगा और नीचे गिर गए। बिजली का झटका इतनी तेज था कि राजवीर की मौके पर मौत हो गई। इस घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। वहीं इसकी सूचना पुलिस को मिली। पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

ये भी पढ़ें- MJPRU: इंजीनियरिंग के नए पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए जल्द होंगे आवेदन