गोंडा: स्ट्रांग रूम में जमा हुई EVM मशीनें, 4 जून के खुलेगा किस्मत का पिटारा

मतदान के बाद सोमवार की देर रात तक गल्ला मंडी स्थित स्ट्रांग रूम में वोटिंग मशीनों जमा कराते रहे अफसर 

गोंडा: स्ट्रांग रूम में जमा हुई EVM मशीनें, 4 जून के खुलेगा किस्मत का पिटारा

गोंडा, अमृत विचार। गोंडा और कैसरगंज लोकसभा सीटों पर सोमवार को मतदान के बाद ईवीएम मशीनें स्ट्रांग रूम में जमा हो गयीं। जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा शर्मा , पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल व सीडीओ एम अरुन्मौलि समेत अन्य वरिष्ठ अफसर देर रात तक‌ इन मशीनों को जमा कराते रहे। सभी 2726 पोलिंग बूथों की ईवीएम मशीन जमा हो जाने के बाद अफसरों ने राहत की सांस ली।

मशीनों के जमा होने के साथ ही चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों की किस्मत भी इन मशीनों में बंद हो गयी। अब 4 जून को होने वाली मतगणना के साथ सभी की किस्मत का पिटारा खुलेगा। मशीनों के जमा होने के बाद स्ट्रांग रूम की सुरक्षा पैरा मिलिट्री फोर्स के जवानों के हवाले कर दी गयी है। 

गोंडा और कैसरगंज लोकसभा सीटों के लिए सोमवार को मतदान हुआ। प्रारंभिक दौर में कई जगहों पर मशीनों में हुई तकनीकी खराबी के चलते देर शाम तक वोटिंग हुई। गोंडा में 54 तो कैसरगंज में 56 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। दोनों सीटों के लिए जिले में कुल 2726 पोलिंग बूथ बनाए गए थे।

छिटपुट घटनाओं को छोड़कर पूरे जिले में मतदान शांतिपूर्ण रहा। मतदान के बाद नवीन गल्ला मंडी स्थित स्ट्रांग रूम में ईवीएम मशीनों को जमा कराने की प्रक्रिया शुरू हुई जो देर रात तक चलती रही। जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा शर्मा, पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल, मुख्य विकास अधिकारी एम अरुन्मौलि, जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार,  बीएसए प्रेमचंद यादव, समाज कल्याण अधिकारी राजेश चौधरी समेत अन्य प्रशासनिक अफसर गल्ला मंडी परिसर में डटे रहे और मशीनों को जमा कराने की निगरानी करते रहे।

6

देर रात‌ सभी 2726 ईवीएम मशीनों के जमा हो जाने के बाद अफसरों ने राहत की सांस ली। जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा शर्मा ने बताया कि मतदान प्रक्रिया पूरी तरह से शांतिपूर्ण रही। गोंडा में 54 व कैसरगंज में 56 प्रतिशत वोटिंग हुई हैं। सभी 2726 ईवीएम मशीनों को नवीन गल्ला मंडी स्थित स्ट्रांग रूम में जमा करा दिया गया है‌।

सीसीटीवी कैमरे से भी होगी निगरानी 

नवीन गल्ला मंडी स्थित स्ट्रांग रूम में रखी गयी ईवीएम मशीनों की सुरक्षा के लिए गल्ला मंडी परिसर को सीसीटीवी कैमरे से लैस किया गया गया है। इन कैमरों से परिसर के चप्पे चप्पे पर तीसरी आंख की निगरानी रहेगी। इसके अतिरिक्त पैरा मिलिट्री फोर्स के जवान,आर्म्ड फोर्स के जवान व सिविल पुलिस के जवान इसकी सुरक्षा में लगाए गए हैं। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बताया कि सुरक्षा का प्रभार अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत को सौंपा गया है‌।

यह भी पढ़ें:-UP Lok Sabha Elections 2024: यूपी में पांचवें फेज का मतदान समाप्त, बाराबंकी में हुई सबसे अधिक वोटिंग