UP के दो हजार सरकारी स्कूलों में स्थापित होगी AI व रोबोटिक्स लैब, प्रमुख सचिव ने देखा मॉडल, जानिए बच्चों को कैसे मिलेगा लाभ 

UP के दो हजार सरकारी स्कूलों में स्थापित होगी AI व रोबोटिक्स लैब, प्रमुख सचिव ने देखा मॉडल, जानिए बच्चों को कैसे मिलेगा लाभ 

 अमृत विचार लखनऊ (रविशंकर गुप्ता) । बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से संचालित 2000 प्राइमरी और जूनियर विद्यालयों में एआई व रोबोटिक्स लैब (AI and Robotics Lab) स्थापित की जायेगी। ये लैब कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों को ध्यान में रखते हुए पूरी तरह से डिजाइन की गई है। इससे बच्चों की बौद्धिक क्षमता भी विकसित होगी। अधिकारियों का मानना है कि आज की तकनीकी और इंटरनेट के दौर में बच्चों के लिए ये काफी कारगर साबित होगी। 

इस लैब को प्रमुख सचिव बेसिक डॉ. एम.के. शनमुगा सुंदरम (Principal Secretary Basic Dr. M.K. Shanmuga Sundaram) ने शुक्रवार को करीब से देखा और उसे समझा है। राजधानी के द मिलेनियम स्कूल में बनी इस लैब को आईआईटी कानपुर के पूर्व छात्रों की ओर से स्थापित स्टेमपीडिया ने तैयार किया है। लैब में कोडिंग, एआई, रोबोटिक्स, एसटीईएम और टिंकरिंग जैसी 21वीं सदी की तकनीकी के बारे में सीखने का अवसर मिलेगा। प्रमुख सचिव के साथ बीएसए राम प्रवेश, जिला समन्वयक अखिलेश अवस्थी, प्रिंसिपल डॉ. मंजुला गोस्वामी स्वप्निल कुमार (पार्टनरशिप प्रमुख, स्टेमपीडिया), हेडमिस्ट्रेस पूजा, उप प्रिंसिपल दीपक, मास्टर ट्रेनर सुमन कुमारी, स्कूल समन्वयक सुहानी, रोबोटिक्स प्रशिक्षक शिवम पाल और अमित उपस्थित थे।

लैब 3
लैब मॉडल को देखने के बाद चर्चा करते हुए प्रमुख सचिव बेसिक- फोटो अमृत विचार
 
इन राज्यों में भी हुई है लैब की स्थापना

आईआईटी कानपुर के पूर्व छात्रों की स्टेमपीडिया ने अभी तक इस तरह की लैब हरियाणा, गुजरात, मध्य प्रदेश, गोवा, दिल्ली, असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश सहित अलग-अलग राज्यों में स्थापित की हैं। इस तरह की 1700 से अधिक लैब से निजी विद्यालयों के बच्चों को लाभ पहुंचा रही हैं। 

सीएसआर फंड से सरकारी स्कूलों में भी होगी व्यवस्था

प्रमुख सचिव ने स्टेमपीडिया के प्रयासों की सराहना की है। और सीएसआर फंड के माध्यम से पूरे उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूलों में ऐसी लैब स्थापित करने का प्रस्ताव भी मांगा है।

por2

स्मार्ट क्लास की तरह बच्चों को आकर्षित करेगी लैब

सरकारी स्कूलों में स्मार्ट क्लास के लिए प्रदेश सरकार ने खास पहल की है। इसके लिए हाई स्पीड इंटरनेट सेवा और स्मार्ट टीवी डिस्पले बोर्ड लगाने शुरू किए हैं। शैक्षिक सत्र 2024-25 में काफी संख्या में ये सुविधा प्रदान की गई है जिससे नामांकन संख्या भी बढ़ रही है।

ये भी पढ़े:- यूपी के सरकारी स्कूलों में हर दिन देनी होगी प्रार्थना सभा की फोटो, शिक्षा महानिदेशक ने कहा इन बातों का करना होगा पालन 

ताजा समाचार

थाइलैंड के बाद अब श्रीलंका के लिए रवाना हुए प्रधानमंत्री मोदी
Hamirpur: भाभी की हत्या करने पर दोषी देवर को मिला आजीवन कारावास
Kanpur: खराब डंपर ने थाम दी वाहनों की रफ्तार, कानपुर-सागर हाईवे तीन घंटे तक रहा जाम, वाहन सवार रहे परेशान
Kanpur: भाजपा के स्थापना दिवस की तैयारी शुरू, कार्यकर्ताओं ने कार्यालयों में लगाई झाड़ू, झालर से की सजावट
नगर निगम कानपुर किया गया सम्मानित: स्वच्छता ही सेवा प्रतियोगिता में पाया द्वितीय स्थान, स्वच्छ घाट योजना में मिला तीसरा स्थान
जयपुर सीरियल ब्लास्ट केस में बड़ा फैसला: कोर्ट ने चार आरोपियों को दोषी ठहराया, इस दिन होगा सजा का ऐलान