हल्द्वानी: KMOU ने शुरू की ई-टिकटिंग व्यवस्था

हल्द्वानी: KMOU ने शुरू की ई-टिकटिंग व्यवस्था

हल्द्वानी, अमृत विचार। कुमाऊं मोटर ओनर्स यूनियन लिमिटेड (केमू) ने एक बस में ई-टिकट की व्यवस्था शुरू कर दी है। साथ ही शेष बसों में ई-टिकट शुरू करने के लिए परिवहन विभाग से तीन माह का समय मांगा है। 

9 जनवरी 2024 को आरटीए की बैठक में बसों में किराए के भुगतान के लिए अनिवार्य रूप से ई-टिकट शुरु करने का निर्णय लिया गया था। केमू ने ट्रायल के तौर पर एक बस में ई-टिकट से किराये का भुगतान शुरू कर दिया है। केमू यूनियन के अधिशासी निदेशक हिम्मत सिंह नयाल की ओर से परिवहन विभाग को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि वर्तमान में विवाह व पर्यटन सीजन होने के कारण यात्रियों का अत्यधिक दबाव रहता है।

जिस कारण सभी वाहन परिचालकों को एक साथ ई-टिकटिंग का प्रशिक्षण देना संभव नहीं है। उन्होंने विभाग से सभी बसों में ई-टिकटिंग व्यवस्था चलाने के लिए तीन माह का समय मांगा है। बताया कि ई-टिकटिंग मशीन बहुत महंगी है, जिसे केमू कम खर्च के साथ अधिक सुदृढ़ और व्यावहारिक बनाने का प्रयास कर रही है। इधर, आरटीओ प्रशासन संदीप सैनी ने बताया कि ई-टिकट से यात्रियों को लाभ मिलेगा। इसके शुरू होने से यात्रियों से मानक से अधिक किराया नहीं लिया जाएगा और उन्हें टिकट के माध्यम से पूरी जानकारी उपलब्ध हो जाएगी।

ताजा समाचार

मलिहाबाद महिला हत्याकांड : भाई से फोन पर बात कर चिल्लाती रही महिला, सूचना के बाद भी पुलिस ने नहीं दिखायी सक्रियता
लखनऊ: दो दोस्तों की गला रेतकर हत्या, हत्यारों ने सड़क किनारे फेंका शव, डबल मर्डर से गांव में दहशत
मुरादाबाद : 50 बाइक सवारों के लाइसेंस व वाहनों के पंजीकरण हुए निलंबित
मुरादाबाद : 58 लाख के बकाये में सीएल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल व निर्यात फर्म के बैंक खाते फ्रीज
कासगंज : पटियाली के हथौड़ा खेड़ा में मकान के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट
मलिहाबाद महिला हत्याकांड : मुख्य आरोपी पुलिस एनकांउटर में ढ़ेर, एक लाख रुपये का था इनामिया हिस्ट्रीशीटर