हल्द्वानी: रेत से भरी पिकअप ने ढाई साल के बच्चे को कुचला, हंगामा

हल्द्वानी, अमृत विचार। रेत से भरी पिकअप ने मजदूर के ढाई साल के बच्चे को कुचल दिया। घटना को अंजाम देकर आरोपी चालक मौके से फरार हो गया। घटना स्थल पर जमकर हंगामा हुआ। परिजन बच्चे के शव को लेकर वहीं बैठ गए और फरार चालक को पकड़ने की मांग करने लगे। करीब ढाई घंटे बाद पुलिस माता-पिता को समझा पाई।
जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम हाउस लाया गया। पुलिस ने पिता की तहरीर पर आरोपी चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। बैदीरपुर अतरौली अलीगढ़ उत्तर प्रदेश निवासी संदीप गौला नदी में मजदूरी करता है। वह पत्नी, दो बेटियों और दो बेटों के साथ तीनपानी स्थित नईम धर्मकांटे के पास झोपड़ी बनाकर रहता है। बताया जाता है कि गुरुवार की सुबह करीब साढ़े आठ बजे संदीप का सबसे छोटा ढाई वर्षीय बेटा गणेश धर्मकांटे पर खेल रहा था।
तभी रेत से भरी पिकअप वहां तौल के लिए पहुंची। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक तौल के बाद चालक पिकअप को बैक करने लगा, तभी गणेश पिकअप की चपेट में आ गया। रेत से लोड पिकअप का पिछला पहिया उसके सिर पर चढ़ गया और बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। यह देख लोगों ने शोर मचाया तो चालक पिकअप को छोड़कर मौके से फरार हो गया।
बच्चे की मौत की खबर मिलते ही माता-पिता व आस-पड़ोस के लोग मौके पर पहुंच गए।
बच्चे के शव को देख परिजन आपा खो बैठे और हंगामा करने लगे। हादसे और हंगामे की सूचना मिली तो पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस शव को पोस्टमार्टम ले जाना चाहती थी, लेकिन परिजन अड़ गए। वह चालक की तुरंत गिरफ्तारी की मांग करने लगे और कहने लगे कि जब तक चालक पकड़ा नहीं जाता बच्चे को नहीं ले जाने देंगे। सुबह साढ़े 8 बजे हुए हादसे के बाद ढाई घंटे तक इसी तरह हंगामा चलता रहा।
करीब 11 बजे पुलिस किसी तरह परिजनों को समझा सकी। जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम हाउस लाया गया। संदीप ने आरोपी चालक के खिलाफ पुलिस को तहरीर सौंपी है। इधर, कोतवाल उमेश कुमार मलिक ने बताया कि घटना स्थल से पिकअप वाहन को कब्जे में ले लिया गया है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर चालक की तलाश शुरू कर दी गई है।
चापड़ लेकर बैठा पिता बोला- एक नहीं दो शव जाएंगे पोस्टमार्टम
बच्चे का शव और उसकी हालत देखकर घटना स्थल पर मौजूद लोगों की रूह कांप गई। मां शव से लिपट कर रो रही थी। क्रोध और बच्चे की मौत से बदहवास हो चुका पिता घटना स्थल पर चापड़ लेकर पहुंच गया। वह बच्चे को कुचलने वाले चालक की तलाश करने लगा, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला।
इसी बीच पुलिस मौके पर पहुंच गई और जैसे ही शव उठाने की कोशिश की तो पिता बीच में आ गया। वह चापड़ लेकर वहीं बच्चे के शव के पास बैठ गया और बोला- यहां से एक नहीं दो शव जाएंगे। मेरे बच्चे को कुचलने वाले को वह चापड़ से काटेगा।
पोस्टमार्टम हाउस से बेटे का शव लेकर भागे माता-पिता
चार बच्चों में गणेश सबसे छोटा और परिवार का लाडला था। पुलिस किसी तरह परिवार और अन्य नाराज लोगों को समझाने में कामयाब हो गई और शव को घटना स्थल से पोस्टमार्टम हाउस ले आई। यहां पंचायतनामे की कार्रवाई शुरू होने जा रही थी कि तभी न जाने गणेश के माता-पिता को क्या हुआ।
पिता ने बच्चे को गोद में उठाया और पत्नी को साथ लेकर पैदल ही भाग खड़ा हुआ। पुलिस को भनक लगी तो हड़कंप मच गया। पुलिस ने पीछा किया और दोनों को मंडी के पास से पकड़ लिया। पुलिस ने उन्हें फिर समझाया, जिसके बाद पोस्टमार्टम हो पाया।