Kanpur: सचेंडी पुलिस पर फिर लगा दाग...पीड़ित को चौकी में बंद कर बेरहमी से पीटा, ग्रामीणों ने किया हंगामा
कानपुर में पीड़ित को पीटने से नाराज ग्रामीणो ने चौकी में किया हंगामा
कानपुर, अमृत विचार। सचेंडी थानाक्षेत्र में पीड़ित को चौकी में बंद कर पुलिस द्वारा पीटने के शिकायत पर पहुँचे ग्रामीणो ने पुलिस चौकी पर जमकर हंगामा काटा। हंगामा बढ़ते देख चौकी में तैनात पुलिस कर्मी चौकी में ताला लगाकर भाग निकले।
सचेंडी थानाक्षेत्र के सोना गांव निवासी रोहित गुप्ता की भीमसेन में स्वीट हाउस की दुकान है। जहां पर भीमसेन निवासी मुन्ना मिश्रा उर्फ रवि मंगलवार शाम को वहाँ पहुँचकर नशेबाजी करने लगा। रोहित के विरोध करने पर आरोपी गाली गलौज के साथ मारपीट करने लगा। जिसकी शिकायत लेकर रोहित भीमसेन पुलिस चौकी पहुंचा।
आरोप है कि वहाँ पर तैनात चौकी इंचार्ज व सिपाहियों ने रोहित को ही चौकी में बंद कर जमकर पीट दिया। पुलिस द्वारा रोहित की पिटाई की सूचना मिलते ही भारी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए और हंगामा करने लगे। हंगामा देख चौकी में मौजूद पुलिसकर्मी ताला लगाकर फरार हो गए।
ये भी पढ़ें- Kanpur News: अराजकतत्वों ने मंदिर में शिवलिंग व नंदी की प्रतिमा को किया खंडित...ग्रामीणों में आक्रोश