नाथ नगरी: जितने आते हैं पर्यटक, उतना ही मिलेगा बजट...सर्वे कराने की तैयारी शुरू

नाथ नगरी: जितने आते हैं पर्यटक, उतना ही मिलेगा बजट...सर्वे कराने की तैयारी शुरू

अनुपम सिंह, बरेली। बरेली को नाथ नगरी के रूप में विकसित किए जाने की योजना में अब पर्यटकों की संख्या का पेच फंस गया है। सरकार के स्तर पर अब तय हुआ है कि नाथ नगरी में पर्यटन सुविधाओं के विकास के लिए पर्यटकों की संख्या के आधार पर ही बजट जारी किया जाएगा। इसके बाद नाथ नगरी में हर साल आने वाले पर्यटकों की संख्या का पता लगाने के लिए सर्वे की तैयारी शुरू हो गई है। जून में केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय की ओर से गठित टीम सर्वे के लिए बरेली आ सकती है।

शहर में सात प्राचीन नाथ मंदिरों और आला हजरत के सालाना उर्स की वजह से यहां पर्यटन की संभावनाएं देखी जा रही हैं। माना जा रहा है कि रामनगर के जैन मंदिर और अहिच्छत्र का महाभारतयुगीन किला भी पर्यटकों को आकर्षित कर सकता है। नैनीताल जाने वाले पर्यटक बरेली होकर गुजरते हैं ही। इसी वजह से यहां पर्यटन के विकास की योजना बनाई गई थी ताकि उसे बरेली की अर्थव्यवस्था का भी आधार बनाया जा सके। इसी प्रक्रिया में बरेली में पर्यटन सुविधाओं से संबंधित कई प्रस्ताव तैयार किए जा चुके हैं लेकिन अब निर्णय लिया गया है कि इसके लिए भारत सरकार पर्यटकों की संख्या के आधार पर ही बजट जारी करेगी।

पर्यटन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि उनके पास बरेली आने वाले पर्यटकों की संख्या का फिलहाल अनुमानित आंकड़ा ही है। अब केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय की ओर से यहां हर साल आने वाले पर्यटकों की संख्या का वास्तविक पता लगाने के लिए सर्वे कराने का आदेश दिया है। इसके बाद हाल ही में दिल्ली से वीडियो कान्फ्रेंस कर सर्वे की रूपरेखा तैयार की जा चुकी है। लखनऊ के पर्यटन निदेशालय में कार्यशाला भी हो चुकी है। सर्वे के लिए पर्यटन मंत्रालय की ओर से नामित संस्था की टीम जून के पहले सप्ताह में बरेली आने की संभावना जताई जा रही है।

विदेशी पर्यटकों का अलग ब्योरा होगा तैयार
सर्वे टीम उन स्थानों पर सर्वे करेंगे जहां पर्यटकों की ज्यादा आवाजाही रहती है। इसके लिए रेलवे स्टेशनों, बस अड्डों और एयरपोर्ट को चुना गया है। इसके अलावा शहर के सातों नाथ मंदिरों और रामनगर के जैन मंदिर पर भी सर्वे किया जाएगा। विदेश से आने वाले और विशेष दिनों पर आने वाले पर्यटकों की संख्या का अलग ब्योरा तैयार किया जाएगा। विभागीय अधिकारियों के मुताबिक सर्वे टीम में वीडियोग्राफर और कैमरा मैन समेत कई सदस्य शामिल होंगे जो अलग-अलग दिन अलग-अलग प्वाइंट पर सर्वे करेंगे।

पर्यटकों का वास्तविक आंकड़ा फिलहाल उपलब्ध नहीं है। एलआईयू या पुलिस की रिपोर्ट से अनुमानित संख्या का ही पता चलता है। अब पर्यटन मंत्रालय ने प्रति वर्ष यहां आने वाले पर्यटकों की वास्तविक संख्या का पता लगाने के लिए सर्वे की योजना बनाई है। सर्वे रिपोर्ट के आधार पर ही पर्यटन मंत्रालय बजट जारी करेगा--- ब्रजपाल सिंह, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी।

यह भी पढ़ें- निशानेबाज स्नेहा ने अमेरिका में जूनियर ओलंपिक चैंपियनशिप में सिल्वर जीता, जानिए बरेली-लखनऊ से रिश्ता