लखीमपुर-खीरी: एसएसबी ने निकाली पर्यावरण जागरूकता साइकिल रैली

लखीमपुर-खीरी: एसएसबी ने निकाली पर्यावरण जागरूकता साइकिल रैली

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार: एसएसबी 39 वीं वाहिनी गदनिया मुख्यालय से कमांडेंट राजेश सिंह के नेतृत्व में पर्यावरण जागरूकता साइकिल रैली निकाली गई। रैली के माध्यम से लोगों को पर्यावरण को बचाने के लिए प्रेरित किया गया और अधिक से अधिक पौधारोपण करने पर जोर दिया गया।

मंगलवार को गदनियां मुख्यालय से निकली जागरूकता साइकिल रैली बरेली फार्म, महंगापुर होते हुए पंजाब घाट, बमनगर पहुंची। जहां से होते हुए वापस मुख्यालय आकर समाप्त हो गई। रैली के दौरान ग्रामीणों को पर्यावरण को बचाने व उससे होने वाले नफा-नुकसान को लेकर जागरूक किया।

कमांडेंट ने ग्रामीणों से शुद्ध वतावरण और पर्यावरण के लिए अधिक से अधिक पेंड़ लगाने के लिए प्रेरित किया। रैली में द्वितीय कमान अधिकारी पशु चिकित्सा डॉ. शालिनी परिहार, उप कमांडेंट विजेंद्र सिंह, श्वेता थापा, प्रीती शर्मा, प्रमोद कुमार समेत तमाम जवान शामिल रहे।

यह भी पढ़ें- लखीमपुर-खीरी: ट्रेन से कटकर युवक की मौत, कान में लगा रखी थी ईयर फोन