CBSE 10th 12th Result 2024: 10वीं परीक्षा में प्रत्यक्ष और 12वीं में निखिल ने दिखाई प्रतिभा, स्कूलों से लेकर मेधावियों के घर तक चला खुशी मनाने का दौर

CBSE 10th 12th Result 2024: 10वीं परीक्षा में प्रत्यक्ष और 12वीं में निखिल ने दिखाई प्रतिभा, स्कूलों से लेकर मेधावियों के घर तक चला खुशी मनाने का दौर

बांदा, अमृत विचार। परीक्षार्थियों के लंबे इंतजार के बाद सोमवार को जब सीबीएसई बाेर्ड का रिजल्ट घोषित किया गया, तो छात्र-छात्राओं की खुशी का ठिकाना न रहा। परीक्षाफल के अनुसार सीबीएसई बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में संत तुलसी पब्लिक स्कूल के छात्र प्रत्यक्ष पटेल ने 97.8 प्रतिशत अंकों के साथ जिले में सर्वोच्च प्रदर्शन किया। जबकि 12वीं में अतर्रा के तथागत ज्ञानस्थली स्कूल के निखिल ने 96 प्रतिशत अंकों के साथ जिले में टाॅप किया। रिजल्ट देखकर मेधावियों के चेहरों पर चमक दौड़ गई, वहीं असफल विद्यार्थियों को मायूसी का सामना करना पड़ा। पूरा दिन विद्यालयों व घरों में जमकर खुशियां मनाईं।

2 (2)

सोमवार को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 12वीं और 10वीं के परीक्षा परिणाम का ऐलान किया गया। दोपहर में जैसे ही परीक्षा परिणाम घोषित हुआ जिले में मेधावियों की खुशी से झूम उठे। सीबीएसई बोर्ड द्वारा संचालित जिले के आधा दर्जन से अधिक विद्यालयों में मेधावी बच्चों ने खुशी मनाई और एक दूसरे को बधाईंयां दीं। जिले में सीबीएसई बोर्ड से तथागत ज्ञान स्थली अतर्रा, शांति धाम स्कूल अतर्रा समेत शहर में सेंट जेवियर्स, विद्यावती निगम मेमोरियल पब्लिक स्कूल, संत तुलसी पब्लिक स्कूल, सेंट मैरिज सीनियर सेकेंड्री स्कूल, सेंट जार्ज स्कूल और जवाहर नवोदय विद्यालय दुरेड़ी में परीक्षार्थियों ने मेधा का प्रदर्शन किया। परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद मेधावियों के स्कूलों व घरों में जश्न मनाया गया और छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं देने का सिलसिला चल पड़ा।  

तथागत ज्ञानस्थली के बच्चों ने दिखाई प्रतिभा 

10वीं की परीक्षा में अतर्रा के तथागत ज्ञानस्थली स्कूल के अजय प्रकाश सिंह ने 97 फीसदी अंकों के साथ अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। वहीं अस्तित्व कुशवाहा, आदित्य साहू, अमन सिंह, अनव्य अवस्थी ने 96, अनुष्का पांडेय, राधिका कुशवाहा, अभिषेक कुमार ने 95, अक्षत द्विवेदी, विक्रांत सिंह, अंशिका कुशवाहा ने 94 वेदांत गुप्ता ने 93, विनायक गुप्ता, शिवम यादव, अर्जुन गुप्ता, आदित्य नंदन मौर्य, अंजली सिंह ने 92, आदर्श कुमार, विभा कुशवाहा ने 91 और सुशांत गुप्ता ने 90 फीसदी अंकों के साथ मेधा का प्रदर्शन किया। ऐसे ही 12वीं परीक्षा में जहां निखिल ने 96 फीसदी के साथ टॉप किया, वहीं आस्था गौतम ने 95, निशा द्विवेदी, अभिजीत सिंह ने 94 और संस्कृति सिंह ने 92.8 अंक हासिल किए। विद्यालय की प्रधानाचार्या प्रीती जी. और वित्त नियंत्रक शिवशरण कुशवाहा ने मेधावी बच्चों का मुंह मीठा कराते हुए उत्साहवर्धन किया। 

3

संत तुलसी और विद्यावती में छात्र–छात्राओं ने मारी बाजी 

संत तुलसी पब्लिक स्कूल में 10वीं के छात्र प्रत्यक्ष पटेल ने 97.8 और 12वीं के किशन आर्या ने 93 फीसदी अंकों के साथ विद्यालय में टाप किया। जबकि यशी सिंह ने 96 और नैनसी व छवि ने 92.8 फीसदी अंक पाकर क्रमश: दूसरा और तीसरा स्थान पाया। ऐसे ही 12वीं में प्रीती धुरिया और सूर्यांश ने भी अच्छे अंक अर्जित कर प्रतिभा का प्रदर्शन किया। छात्र-छात्राओं की सफलता पर विद्यालय के प्रबंधक संतकुमार गुप्ता, डा.मनीष गुप्ता ने खुशी जाहिर की और सभी को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं हैं।

विद्यावती मेमोरियल पब्लिक स्कूल की ऋतिका शिवहरे, माे.माज आरिफ, अक्षत गुप्ता, अंश गुप्ता, अरशान अहमद, अनुष्का गुप्ता, शांतनु सिंह, शुभ त्रिपाठी, सौरव सिंह गौर और अलंकृत सक्सेना ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। विद्यालय के संस्थापक अरुण निगम, निदेशक व प्रधानाचार्या ने मेधावी छात्र-छात्राओं का मुंह मीठा कराकर उनकी सफलता के लिए बधाई दी।  

5

शत प्रतिशत रहा भागवत प्रसाद का रिजल्ट 

शहर के भागवत प्रसाद मेमोरियल अकेडमी के छात्र-छात्राओं ने भी सीबीएसई परीक्षाफल अपना जलवा दिखाया। 12वीं की छात्रा महक सक्सेना ने 91.4, अदिति पांडेय ने 84.6, प्रज्ञा यादव ने 86.2, अनन्या दयाल ने 81.4, अंजली यादव ने 78.6, सुयश त्रिपाठी ने 78.2, आदित्य यादव ने 76.8, अथर्व चतुर्वेदी ने 76.6,  स्वतंत्र सिंह परिहार ने 76.2, अंश सिंह ने 75.2 फीसदी अंक हासिल कर मेधा का प्रदर्शन किया। वहीं 10वीं की छात्रा आद्या कुशवाहा 96.8, आस्था कुशवाहा 96, अनामिका कुशवाहा 95.02, विवेक यादव 92, हिमेश कुशवाहा 87, राधिका द्विवेदी 86.8, निलेश कुमार 83.4, प्रियांशु 83.4, राशि मिश्रा 82 फीसदी अंकों के मेधावियों की सूची में शामिल हुए। विद्यालय के चेयरमैन शिवशरण कुशवाहा, नाॅमिनेटेड चेयरमैन अंकित कुशवाहा, बोर्ड ऑफ मेंबर रामलखन कुशवाहा और प्रधानाचार्य शिवंेद्र श्रीवास्तव ने सभी बच्चों का मुंह मीठा कराया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

4

सेंट जार्ज स्कूल में उत्कर्ष ने किया टॉप 

शहर के सेंट जार्ज स्कूल एंड कालेज में भी 10वीं के परिणाम घोषित हुए। जिसमें स्कूल का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा। विद्यालय के सभी बच्चों ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए अपने परिवार एवं विद्यालय का नाम रोशन किया। छात्र उत्कर्ष श्रीवास ने 97.2, तनवीर फातमा ने 90.6, नाव्या गुप्ता ने 88, प्रवीन कुमार ने 87.8 अंक प्राप्त किये। अन्य मेधावी विद्यार्थियों में निवेदिता गुप्ता, उत्कर्ष सिंह, सागर कुमार, किशन द्विवेदी, आस्था शिवहरे प्रतीक्षा सिंह आदि रहे। विद्यालय के प्रधानाचार्य एल्बर्ट रस्किन, माइकल, अजीत कुमार, आबिद, अलफ्रेड, पूनम द्विवेदी, विमला, विभा आदि शिक्षकों ने बच्चों को शुभकामनाएं दीं और भविष्य में बेहतर करने के लिए प्रोत्साहित किया।

सेन्ट जेवियर्स का परीक्षाफल रहा शत प्रतिशत 

सेन्ट जेवियर्स स्कूल में दसवी और बारहवीं का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा। हाईस्कूल में विद्यालय के वैष्णवी सिंह, निशांत साहू एवं अर्पित कुमार ने 94.2% अंक प्राप्त कर विद्यालय टॉपर रहे। प्रज्ञा बाजपेई ने 94%, प्रियंका सिंह एवं आयुषी वर्मा ने 92.60%, अंश गुप्ता 92. 20%, आशुतोष विश्वकर्मा 91.60%, दिव्यांश यादव 90.60%, हर्ष कुमार एवं अनन्त खरे ने 90%, अंक प्राप्त कर अपने माता-पिता एवं विद्यालय को गौरवान्वित किया।

वहीं बारहवीं में छात्र रितुपर्ण पाण्डेय ने  94.60%, योगेन्द्र सिंह 94.40%, जान्हवी तिवारी 93%, शिखर त्रिपाठी 92.60%, शिवांश पटेल 92.20%, श्रुति नामदेव 89.20%, मयंक गौतम 86.80%, हिमांश मंगल 82.80%, आरूषी नामदेव 81.40%, अवनीश सिंह 80.60% अंक किया। बच्चो ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता एवं गुरूजनो को दिया। इस अवसर पर विद्यालय में खुशी का माहौल था। प्रधानाचार्या श्रीमती रीना सिंह ने सभी उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को फूल माला पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी। विद्यालय की निदेशिका श्रीमती मीरा चौधरी ने भी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

6

सेंट मैरी के बच्चों ने लहराया परचम 

सेंट मैरी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में उजीशा श्रीवास्तव ने 94 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। दूसरे में अमृत सिंह और श्रेया गुप्ता 91.6 रहे। तीसरे स्थान पर सौभाग्य सिंह 91 %रहे। दिशा गुप्ता 90.4,अर्पिता श्रीवास्तव 90 ,उत्कर्ष सिंह और अक्षत उपाध्याय ने 89.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किया।
वहीं हाईस्कूल में अरजू मिश्र 97.6 ने प्रथम , अनुष्का वर्मा 97.2 ने द्वितीय और प्रांजल सिंह ने 96.8 प्रतिशत के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया। सुरखाब 96.4, अनमय गुप्ता 95.6 आदि ने विद्यालय का नाम रोशन किया । विद्यालय के फादर विसेंट सर ने शतप्रतिशत रिजल्ट पर बधाई देते हुए बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।

यह भी पढ़ें- CBSE 10th 12th Result: मतदान दिवस पर परीक्षा परिणाम घोषित होने से परेशान रहे छात्र-छात्राएं, इन्होंने किया स्कूल में टॉप...