रुद्रपुर: 2023 में सिडकुल दारोगा को रौंदकर घायल कर चुके हैं आरोपी

रुद्रपुर: 2023 में सिडकुल दारोगा को रौंदकर घायल कर चुके हैं आरोपी

रुद्रपुर, अमृत विचार। पर्स-मोबाइल की लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दोनों बाइकर्स गिरोह के आरोपी सिडकुल दारोगा को बाइक से रौंदने व पंतनगर में लूट की कई वारदात को अंजाम दे चुके हैं। इसके अलावा पकड़े गए दोनों आरोपी में से एक आरोपी पुलिस अभिरक्षा से भी भाग चुका है।

कोतवाल धीरेंद्र कुमार ने बताया कि दंपत्ति से लूट के पकड़े गए दोनों बदमाशों से जब पूछताछ हुई तो पता चला कि पंतनगर थाने में महिलाओं से पर्स-मोबाइल लूट की वारदातों का ग्राफ बढ़ा तो सिडकुल पुलिस ने इलाके में चौकसी बढ़ा दी थी। यही कारण है कि वर्ष 2023 में सिडकुल चौराहे पर चेकिंग के दौरान जब दारोगा मोहन भट्ट लूट की वारदात को अंजाम देकर भाग रहे रघु और संजु को रोकना चाहा तो बाइक पर सवार आरोपियों ने बाइक से दरोगा को रौंद दिया। जिससे दारोगा गंभीर रूप से घायल हो गया था।

इस घटना ने पुलिस विभाग में हड़कंप मच दिया और पुलिस ने घेराबंदी कर मौके पर ही दोनों को दबोच लिया। उसके बाद जब पुलिस दोनों आरोपियों का मेडिकल परीक्षण कराने के लिए जिला अस्पताल ले गई तो पुलिस अभिरक्षा से एक आरोपी संजू गच्चा देकर फरार हो गया था। जिसके बाद पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद फरार आरोपी को पकड़ा और जेल भेज दिया। जबकि दारोगा की हालत काफी नाजुक बन चुकी थी।

जमानत पर रिहा होने के बाद की वारदात

जुलाई वर्ष 2023 में दरोगा को रौंदने सहित कई लूट की घटनाओं में पकड़े गए आरोपी संजु व रघु जेल गए थे और अक्टूबर माह में दोनों की जमानत हुई थी। जमानत पर रिहा होने के बाद पांच मई को दोनों ने फिर स्कूटी सवार दंपति से लूट की घटना को अंजाम दिया। इसके अलावा जब आरोपियों की कुंडली खंगाली गई तो बरेली और हल्द्वानी में लूट की वारदात में बरामद बाइक व बुलेट को देखा गया है। जिसके आधार पर संबंधित थाने की पुलिस भी कार्रवाई के लिए तैयार हुई।  

संधू व रघु पर दर्ज है कई आपराधिक मामले

दंपति से लूट की वारदात में पकड़े गए संजय कुमार उर्फ रघु और अंशु पर कई अपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस द्वारा दिए गए आंकड़ों के अनुसार रघु पर वर्ष 2023 से 2024 के बीच सात लूट व हत्या के प्रयास और रघु पर भी छह मुकदमे दर्ज हैं। जिसके आधार पर पुलिस अब दोनों आरोपियों पर गैंगस्टर की कार्रवाई की तैयारी कर रही है। 

ताजा समाचार

प्रयागराज: परिषदीय स्कूलों में 2012 के विज्ञापन के अनुसार भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग खारिज
लखनऊ: वक्फ विधेयक पारित होने पर मुस्लिम नेताओं व संगठनों की प्रतिक्रिया, जानें किसने क्या कहा?
प्रयागराज: गरीबों की जमीन पर जबरन कब्जा करने के मामले में इरफान सोलंकी को मिली सशर्त जमानत
हरदोई: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बड़ा एक्शन, सीएचसी में तैनात दो नर्सों को हटाया, डॉक्टर पर भी हो सकती है कार्रवाई
हरदोई एसपी का बड़ा एक्शन, कछौना थाने के एसएचओ निलंबित, 8 इंस्पेक्टर और 7 एसआई बदले
संभल : सांसद बर्क ने जामा मस्जिद के सदर से कहा था- मत होने देना सर्वे