बरेली: जरी और बेंत कारीगरों की जगी उम्मीद, जल्द शुरू हो सकता है ई-कामर्स सेंटर

श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन ई-कामर्स सेंटर को पीपीपी मोड पर चलाने के लिए छह और फर्मों ने किया आवेदन

बरेली: जरी और बेंत कारीगरों की जगी उम्मीद, जल्द शुरू हो सकता है ई-कामर्स सेंटर

बरेली, अमृत विचार। लंबे समय से रोजगार का इंतजार कर रहे जरी और बेंत कारीगरों की उम्मीदों को जल्द पंख लग सकते हैं। फरीदापुर इनायत खां में श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन ई-कामर्स सेंटर के संचालन का रास्ता साफ होता दिख रहा है। पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मोड पर इसे संचालन करने के लिए छह लोग सामने आए हैं।

फरीदापुर इनायत खां में श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन ई-कामर्स सेंटर बनकर तैयार है। इसे बनाने में करीब दो करोड़ का खर्च आया है। इसके संचालन से क्षेत्र के पदारथपुर, नरियावल, बिथरी चैनपुर, फरीदापुर इनायत खां, उड़ला जागीर, आलमपुर गजरौला, भिंडोलिया, उदयपुर, जसरथपुर, सिमरा अजूबा बेगम, पुरनापुर, परसोंना, पदातसपुर के कारीगरों को रोजगार मिलेगा। सेंटर के संचालन की जिम्मेदारी जिला ग्राम्य विकास अभिकरण को दी गई है। पिछले कई महीनों से इसे शुरू कराने के प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन कोई न कोई अड़ंगा लग जा रहा था। सेंटर चलाने के लिए पूर्व में आने वाली संस्थाओं के दस्तावेजों में कमी पाए जाने की वजह से फाइलें लौटा दी गई थीं। 

पीडी डीआरडीए तेजवंत सिंह ने बताया कि छह और लोगों ने ई-कामर्स सेंटर को संचालित करने के लिए संपर्क किया है। अनुमति के लिए फाइल जल्द जिलाधिकारी को भेजी जाएगी। आचार संहिता की वजह से अगर इसे चालू करने में कोई समस्या नहीं आती है तो इसे इसी माह में शुरू कर दिया जाएगा।

ये भी पढे़ं- बरेली: बुखार के मरीजों की होगी मलेरिया की जांच, 10 बेड का अलग वार्ड बनेगा

ताजा समाचार

रायबरेली : साइकिल की दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान
आज नहीं तो कल आतंकवादियों से मिलने की कोशिश करेंगे राहुल गांधी : संजय निषाद
कानपुरवासियों को मिली आगरा-वाराणसी वंदेभारत की सौगात; सांसद ने दिखाई ट्रेन को हरी झंडी, यहां पढ़ें ट्रेन की खासियत...
Unnao: शोभा यात्रा निकालने के साथ गणेश पंडालों में हुई पूजा-अर्चना, नम आंखों से दी गई गजानन महाराज को विदाई
'…खान, आईजी बोल रहा हूं…' जालसाज ने आईपीएस अधिकारी के नाम पर कॉल कर धमकाया, रिपोर्ट दर्ज
Unnao: तेजी से बढ़ रहा गंगा का जलस्तर, प्रशासन कर रहा नजरअंदाज, तटवर्ती इलाकों में रहने वाले लोगों की बढ़ी मुसीबतें