Kannauj: मजाक-मजाक में चढ़ा दिया ट्रैक्टर, बाइक सवार की मौत...परिजनों ने पीट-पीटकर हत्या करने का लगाया आरोप
कन्नौज में युवक की मौत
.jpg)
कन्नौज, सौरिख, अमृत विचार। मजाक-मजाक में ट्रैक्टर चालक ने बाइक सवार पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे परिजनों में चीख पुकार मच गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। पुलिस को दी तहरीर में पिता ने रंजिशन बेटे को मारे जाने का आरोप दो लोगों पर लगाया है।
शनिवार को नादेमऊ चौकी क्षेत्र के जगदीशपुर निवासी अतुल उर्फ भूरा पुत्र रामनिवास शाक्य (22) अपनी बाइक से जगदीशपुर से गांव जा रहा था। सुबह के करीब 11 बजे वह गांव जाने वाले रास्ते पर पहुंचा तो सामने से आ रहा गांव का ट्रैक्टर देख वह रुक गया जबकि ट्रैक्टर चालक भी रुक गया। जान पहचान होने से दोनों हंसी मजाक करने लगे। कुछ देर बाद ट्रैक्टर चालक ने हटने को कहा तो अतुल ने मजाक में कहा नहीं हटेंगे।
ट्रैक्टर चालक भी ठिठोली कर बोला, हटोगे नहीं चढ़ा दूं-चढ़ा दूं। इस पर अतुल बोला चढ़ा दो। इस पर फिर चालक ने ट्रैक्टर स्टार्ट कर दिया। वह नियंत्रण नहीं कर पाया और ट्रैक्टर बाइक पर चढ़ गया। इसके बाद ट्रैक्टर पलट गया। घटना में अतुल की तुरंत मौत हो गई। राहगीरों की सूचना पर पहुंचे परिजनों में कोहराम मच गया।
जानकारी पाकर पुलिस पहुंच गई और पंचनामा की प्रक्रिया पूरी करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। मृतक दो भाइयों में सबसे छोटा था। उसकी अभी शादी नहीं हुई थी। वही पिता पुत्र खेती-बाड़ी का काम करते हैं।
मृतक के पिता ने सौरिख थाने में दी तहरीर में आरोप लगाया कि गांव के दो लोगों ने पुत्र को पुरानी रंजिश के चलते पीट-पीटकर मार डाला और फिर उस पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया। तहरीर पर पुलिस ने पंचायतनामा भर कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
ये भी पढ़ें- Kanpur: जीएसवीएम की कामयाबी: कुशिंग सिंड्रोम का ऑपरेशन कर बचाई युवती की जान, किडनी के पास से निकाली गांठ