चंपावत: 20 जून तक चम्पावत से Helicopter सेवा बंद, तकनीकी कारणों से बंद की गई है उड़ान                

चंपावत: 20 जून तक चम्पावत से Helicopter सेवा बंद, तकनीकी कारणों से बंद की गई है उड़ान                

चम्पावत, अमृत विचार। इस वर्ष 22 फरवरी से शुरू हुई चम्पावत की हवाई सेवा बंद हो गई है। निजी कंपनी की यह सेवा तकनीकी कारणों के चलते शुक्रवार आज 10 मई से बंद हो गई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्वाचन क्षेत्र चम्पावत से हल्द्वानी के लिए एकाएक उड़ान सेवा बंद होने से यहां के लोगों में नाराजगी देखने को मिल रही है।

फिलहाल ये हवाई सेवा 20 जून तक बंद रहेगी। मालूम हो कि इस वर्ष 22 फरवरी को चम्पावत से सात सीटर हेलीकॉप्टर सेवा शुरू हुई थी। इस सेवा के अंतर्गत हर दिन दो सेवा हल्द्वानी तक जाने के साथ दो सेवा हल्द्वानी से चम्पावत आती थी।

सेवा देने वाली निजी कंपनी हेरिटेज एविएशन प्राइवेट लिमिटेड के एमडी  रोहित माथुर ने वाट्सेप संदेश के जरिए चम्पावत की हेलीकाँप्टर सेवा 10 मई से 20 जून तक स्थगित रहने की जानकारी दी है। ये सेवा तकनीकी कारणों से बंद की गईं है। यहां बता दें कि इस वर्ष 22 फरवरी को हल्द्वानी से चम्पावत, पिथौरागढ़ और मुनस्यारी के लिए प्रतिदिन दो सेवाएं शुरू की गई थी