मुरादाबाद : स्नातक में सीटें कम और छात्र अधिक, कॉलेजों में प्रवेश को होगी मारामारी

जिले के महाविद्यालयों में बीए, बीएससी, बीकॉम में प्रवेश के लिए सीमित हैं सीटें...यूपी बोर्ड से 31,823 छात्र-छात्राएं हुए हैं उत्तीर्ण, सीबीएसई और आईसीएससीई बोर्ड के परीक्षार्थी भी लेते हैं स्नातक में प्रवेश

मुरादाबाद : स्नातक में सीटें कम और छात्र अधिक, कॉलेजों में प्रवेश को होगी मारामारी

मुरादाबाद, अमृत विचार। यूपी बोर्ड का हाईस्कूल, इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद अब स्नातक कक्षाओं में प्रवेश के लिए जद्दोजहद शुरू हो गई है। जिले के महाविद्यालयों में सीमित सीटें हैं, इसलिए प्रवेश के लिए मारामारी होना तय है। इस बार इंटरमीडिएट में 31,823 छात्र-छात्राओं ने सफलता पाई है। जबकि सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड से 12वीं उत्तीर्ण करने वाले छात्र-छात्राएं भी बड़ी संख्या में स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश लेते हैं।

महानगर के हिंदू कॉलेज, गोकुलदास हिंदू गर्ल्स कॉलेज, दयानंद कॉलेज, केजीके कॉलेज समेत अन्य कॉलेज हैं। इस समय महाविद्यालय में परीक्षाएं चल रही हैं। इस बार दसवीं में 42,775 और 12वीं में 38,918 छात्र-छात्राओं का पंजीकरण रहा। इसमें दसवीं में 36,571 और 12वी में 31,823 ने सफलता हासिल की है। कॉलेजों में स्नातक में प्रवेश लेने के लिए सीमित सीटें रहती है। इसलिए जिन छात्र-छात्राओं ने इंटरमीडिएट में सफलता अर्जित की है, उन सभी का प्रवेश होना मुश्किल है। इसलिए प्रवेश के लिए मारामारी रहेगी। यही कारण है कि छात्र- छात्राओं को इन कॉलेजों के अलावा अन्य प्राइवेट कॉलेजों का रुख करना पड़ता है।

हिंदू कॉलेज

  • विषय-  सीटें
  • बीए- 1440
  • बीएससी गणित- 960
  • बीएससी जीव विज्ञान- 560
  • बीकॉम-960
  • बीबीए- 60
  • बीएससी बॉयोटैक -60
  • बीकॉम ऑनर- 120
  • बीकॉम फाइनेंस- 60

गोकुलदास हिंदू गर्ल्स कॉलेज

  • विषय- सीटें
  • बीए -960
  • बीएससी -160
  • बीकॉम- 60

केजीके डिग्री कॉलेज

  • विषय- सीटें
  • बीए -1100
  • बीएससी( पीसीएम)-640
  • बीएससी ( बॉयो)- 160
  • बीकॉम -240
  • एलएलबी- 300

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : मुंबई क्राइम ब्रांच से राकेश मिश्र बोल रहा हूं...साइबर ठगी के नए तरीके से रहें सावधान

ताजा समाचार

Kannauj: बैंक मैनेजर ने घर में चोरी की गढ़ी थी झूठी कहानी, बोला- मायके से पत्नी ने घर आने को किया फोन तो हड़बड़ाकर बनाया प्लान
संभल : बावड़ी पर पहुंची प्रदूषण विभाग की टीम
लखीमपुर खीरी : थाने में आरोपी की बिगड़ी हालत, डाक्टरों ने किया मृत घोषित
Kanpur: हाईकोर्ट के स्टेनोग्राफर की परीक्षा में पकड़ा गया सॉल्वर, पांच लाख रुपये में सौदा तय कर परीक्षा देने आया था
मुरादाबाद : निर्यातक से 50 लाख की रंगदारी मांगने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
Kanpur में चौथी मंजिल से गिरी किशोरी: हालत गंभीर, 500 रुपये के लिए संचालिका ने की थी मारपीट, पिटाई से बचने के दौरान हुआ हादसा