इंताजर कीजिए...माइंड ब्लोइंग स्क्रिप्ट मिलने पर शाहरुख खान के साथ काम करेंगी प्रीति जिंटा

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा का कहना है कि माइंड ब्लोइंग स्क्रिप्ट मिलने पर ही वह शाहरुख खान के साथ काम करेंगी। प्रीति जिंटा ने शाहरूख खान के साथ दिल से, ‘कभी अलविदा ना कहना’, ‘कल हो ना हो’ और ‘वीर जारा’ जैसी फिल्मों में काम किया है। लेकिन, दोनों को ऑडियंस का सबसे ज्यादा प्यार ‘वीर जारा’ में मिला।
प्रीति जिंटा इन दिनों आमिर खान के प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही सनी देओल स्टारर फिल्म ‘लाहौर 1947’ में काम कर रही हैं। इसी बीच प्रीति जिंटा ने एक्स (पहले ट्विटर) पर उन्होंने अपने फैन्स के के सवालों के जवाब दिये। एक फैन ने उनसे पूछा, मैम आप और शाहरुख कब साथ में फिल्म करेंगे। इस सवाल का जवाब देते हुए प्रीति ने लिखा, जब भी ऐसी कोई माइंड ब्लोइंग स्क्रिप्ट मिलेगी, जिसे सिर्फ हम दोनों कर सकते हैं तब करेंगे...तब तक इंताजर कीजिये।
When we get a mind blowing script together that only him and I can do ❤️ Till then gotta wait. https://t.co/BpQBdJWLMy
— Preity G Zinta (@realpreityzinta) May 6, 2024
एक दूसरे फैंन को जवाब देते हुए प्रीति ने शाहरुख की तारीफ में कहा, शाहरूख टैलेंट के पावरहाउस हैं,और एक बेहद ही शानदार और ऐसे एक्टर हैं, जिनके साथ काम करने में मजा आता है। वह काफी एंटरटेनिंग हैं और फिल्म ‘दिल से’ के दौरान उनसे बहुत कुछ सीखा है। एक फैंन ने कहा, आपको सलमान भाई के साथ दोबारा देखना चाहता हूं, पॉसिबल है?” जवाब में प्रीति जिंटा ने लिखा, यदि कोई अच्छी स्क्रिप्ट हो तो कुछ भी पॉसिबल है। उन्होंने कहा कि ‘चोरी चोरी चुपके चुपके’ सलमान के साथ उनकी फेवरेट फिल्म है।
ये भी पढ़ें : फिल्म हाउसफुल 5 में हुई अभिषेक बच्चन की एंट्री, बोले-साजिद नाडियाडवाला के साथ काम करना खुशी की बात