बाराबंकी: प्रभारी मंत्री ने सहायक अध्यापकों को बांटे नियुक्ति पत्र

बाराबंकी, अमृत विचार। जनपद के प्रभारी मंत्री दारा सिंह चौहान ने शुक्रवार को पी. एल. मेमोरियल कॉलेज में आयोजित समारोह में नवनियुक्त सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र वितरित किए। इससे पहले प्रभारी मंत्री ने एनआईसी कार्यालय में पांच लोग अभय सिंह ,धर्मेंद्र सिंह, अरफा खातून, भावना रावत ,गरिमा यादव को नियुक्ति पत्र वितरण किया। उन्होंने …
बाराबंकी, अमृत विचार। जनपद के प्रभारी मंत्री दारा सिंह चौहान ने शुक्रवार को पी. एल. मेमोरियल कॉलेज में आयोजित समारोह में नवनियुक्त सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र वितरित किए। इससे पहले प्रभारी मंत्री ने एनआईसी कार्यालय में पांच लोग अभय सिंह ,धर्मेंद्र सिंह, अरफा खातून, भावना रावत ,गरिमा यादव को नियुक्ति पत्र वितरण किया। उन्होंने कहा कि सभी शिक्षक देश के निर्माण में सबसे महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाने का संकल्प लें।
सरकार द्वारा नियुक्तियों में भ्रष्टाचार को समाप्त करने के लिएपारदर्शी व्यवस्था अपनाई गई है। शिक्षा मित्रों को भी उनकी मेहनत और लगन से शिक्षक बनने का मौका मिला है। आप मेहनत करेंगे तो देश और समाज शिक्षित और मजबूत होगा।
सांसद उपेंद्र सिंह रावत ने कहा कि सरकार ने स्कूलों का कायाकल्प कर शिक्षा के प्रति बच्चों में रूचि पैदा की है। जिलाधिकारी डॉ आदर्श सिंह ने कहा कि जिले में कुल 939 नवनियुक्त सहायक अध्यापकों का चयन हुआ। जिनमें से शुक्रवार को उपस्थित 853 नवनियुक्त सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र वितरित करा दिए हैं।
इस अवसर पर सांसद उपेंद्र सिंह रावत ,सांसद लल्लू सिंह , विधायक साकेन्द्र प्रताप सिंह, शरद अवस्थी, सतीश चंद्र शर्मा, व अन्य जनप्रतिनिधियों तथा जिलाधिकारी डॉ. आदर्श सिंह, मुख्य विकास अधिकारी, प्रभारी पुलिस अधीक्षक, अपर जिला अधिकारी संदीप गुप्ता, बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित समस्त खंड शिक्षा अधिकारी एवं अन्य संबंधित उपस्थित रहे।