अयोध्या: कल से शरू होगी रामलीला, कई फिल्मी कलाकार निभाएंगे भूमिका

अयोध्या: कल से शरू होगी रामलीला, कई फिल्मी कलाकार निभाएंगे भूमिका

अयोध्या, अमृत विचार। रामनगरी में इस बार सबसे बड़े रामलीला के मंचन की तैयारी गई है जिसे देश दुनिया में लाइव व सोशल चैनलों के माध्यम से 50 करोड़ से अधिक लोगों तक पहुंचाया जाएगा। इस रामलीला में राम का किरदार निभा रहे सोनू व माता सीता के रूप में कविता जोशी दिखाई देंगी जो …

अयोध्या, अमृत विचार। रामनगरी में इस बार सबसे बड़े रामलीला के मंचन की तैयारी गई है जिसे देश दुनिया में लाइव व सोशल चैनलों के माध्यम से 50 करोड़ से अधिक लोगों तक पहुंचाया जाएगा। इस रामलीला में राम का किरदार निभा रहे सोनू व माता सीता के रूप में कविता जोशी दिखाई देंगी जो कि अयोध्या पहुंच चुके हैं।

वहीं बॉलीवुड के 15 कलाकार भी इस रामलीला में अलग-अलग भूमिका में अपना किरदार निभाएंगे जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई है।अयोध्या में वर्चुअल रामलीला की तैयारी पूरी कर ली गई है। राम और सीता का किरदार निभाने वाले कलाकार सहित अन्य लोग भी अयोध्या पहुंच चुके हैं। शनिवार को उत्तर प्रदेश के जिले के प्रभारी व पर्यटन राज्यमंत्री नीलकंठ तिवारी इस रामलीला का उद्घाटन वैदिक रीति से करेंगे।

17 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक चलने वाली इस रामलीला को वर्चुवल माध्यम से दिखाया जाएगा। जिसका डीडी नेशनल, डीडी भारती पर लाइव टेलीकास्ट भी होगा। अयोध्या की रामलीला मंचन के लिए बड़ा मंच तैयार किया गया है और पहली बार ऐसा होगा कि इतने बड़े मंच पर बॉलीवुड स्टार रामलीला का मंचन करेंगे।

इस रामलीला में राम का किरदार निभाने वाले सोनू ने अपनी अनुभूति को बताते हुए कहा कि आज राम की नगरी में भगवान राम का किरदार निभाने का मौका मिला है जहां छोड़ छाड़ है तो वहीं माता सीता का किरदार निभाने वाली कविता जोशी ने भी अपनी इच्छा को प्रकट किया है। आज देर शाम रिहर्सल होगा और शनिवार से होगा रामलीला का मंचन, योगी सरकार में जिले के प्रभारी व पर्यटन राज्यमंत्री नीलकंठ तिवारी रामलीला का उद्घाटन करेंगे। रामलीला का समापन सीएम योगी आदित्यनाथ कर सकते हैं।