Unnao: गंगा बैराज सरैयां आरओबी के निर्माण में आई तेजी...जुटाए गए संसाधन, रोजाना जाम से राहगीर होते परेशान
उन्नाव में गंगा बैराज सरैयां आरओबी के निर्माण में तेजी आई

उन्नाव, अमृत विचार। गंगा बैराज मार्ग स्थित सरैयां रेलवे क्रासिंग पर बनने वाले आरओबी का कार्य इधर कुछ दिनों से बंद चल रहा था। जिससे रेलवे का कार्य पिछड़ रहा था। जिसे देखते हुये रेलवे ने कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये और आरओबी के लिये धन आवंटित कराया। जिसके बाद कार्य में तेजी आयी है। इस समय पिलर की जांच का कार्य कराया जा रहा है। इसके साथ ही लोहे की सरियों का जाल भी तैयार किया जा रहा है।
सरैयां रेलवे क्रासिंग पर रोजाना जाम लगने के कारण बैराज मार्ग पर आरओबी का निर्माण उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम और रेलवे विभाग द्वारा कराया जा रहा था। इधर कई माह से कम बंद होने के कारण रेलवे का कार्य पिछड़ रहा था। वहीं धन आवंटित न होने के कारण भी कार्य बंद था।
धन आवंटित होने के बाद कार्यदायी संस्था ने एक बार फिर तेजी से कार्य शुरू करा दिया है। जहां मजदूरों द्वारा पिलर बनाने के लिये सरियों का जाल तैयार किया जा रहा है।
गिरिराज कंस्ट्रक्शन के साइड इंजीनियर बलराम यादव ने बताया कि रेलवे के पिलर बनाने के लिये संसाधन जुटाये जा रहे हैं। इसके अलावा अन्य सामानों की भी पूरी व्यवस्था कर ली गई है। टेस्टिंग के साथ पायलिंग का कार्य चालू कर दिया गया है। आगामी छह माह में क्रासिंग पर स्लेप सहित कार्य पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।