MJPRU: स्नातक सम सेमेस्टर की परीक्षा के फार्म भरने बढी तारीख, जानें लास्ट डेट
बरेली, अमृत विचार: रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने स्नातक सम सेमेस्टर के परीक्षा फार्म भरने की तिथि बढ़ा दी है। अब विद्यार्थी 29 अप्रैल तक ऑनलाइन परीक्षा फार्म भर सकेंगे और विद्यार्थियों को भरे हुए फार्म 30 अप्रैल तक महाविद्यालय में जमा करने होंगे। महाविद्यालयों को 30 अप्रैल तक भरे हुए फार्म सत्यापित करने होंगे।
विश्वविद्यालय ने नई शिक्षा नीति के तहत सत्र 2024-25 के बीए, बीएससी, बीकॉम और बीबीए द्वितीय, चतुर्थ और षष्टम सेमेस्टर, बीएससी गृह विज्ञान द्वितीय और चतुर्थ सेमेस्टर और बीबीए हेल्थ केयर एवं रिटेल द्वितीय सेमेस्टर के संस्थागत और बैक परीक्षा फार्म भरने की तिथि 8 से 24 अप्रैल निर्धारित की थी लेकिन काफी संख्या में विद्यार्थी फार्म नहीं भर सके हैं। परीक्षा नियंत्रक संजीव कुमार ने छात्रहित में तिथि बढ़ाने का निर्णय लिया है। सम सेमेस्टर की परीक्षा का 8 मई से प्रस्तावित कार्यक्रम विश्वविद्यालय ने जारी किया है। छात्र फार्म और परीक्षा की तिथि बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। शुक्रवार को छात्र नेता रवि पंडित ने भी तिथि बढ़ाने की मांग की ।
बरेली कॉलेज में नकल करते पकड़ीं दो शिक्षिकाएं
बरेली कॉलेज में एमए शिक्षा की परीक्षा में सुबह की पाली में सचल दल ने दो छात्राओं को नकल सामग्री के साथ पकड़ा। चीफ प्रॉक्टर प्रो. आलोक खरे ने बताया कि दोनों छात्राएं खुद को शिक्षिकाएं बता रही थीं। उनके पास से हाथ से लिखी और किताब की पर्चियां मिली हैं। दोनों का यूएफएम कर रिपोर्ट विश्वविद्यालय भेज दी है।
प्रो. एसके पांडेय बनाए गए प्रवेश समन्वयक
रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने प्रो. एसके पांडेय को सत्र 2025-26 का प्रवेश समन्वयक बनाया है। कुलपति के आदेश पर कुलसचिव ने पत्र जारी किया कि विश्वविद्यालय के सभी ऑनलाइन प्रवेश (प्रवेश परीक्षा से होने वाले प्रवेश को छोड़कर) प्रो. एसके पांडेय देखेंगे। प्रो. एसके पांडेय कई साल से प्रवेश समन्वयक की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं।
यह भी पढ़ें- UP Board 10th Result: बरेली की प्रशंसा बनीं जिला टॉपर, 96% अंक हासिल कर लहराया परचम
