लखनऊ, कानपुर समेत 20 जिलों मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, भीषण तपिश और लू बनेगी परेशानी

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: मौसम विभाग ने शनिवार को 20 जिलों में लू चलने की चेतावनी जारी की है। इस बीच राज्य में तापमान का बढ़ना लगातार जारी है। भीषण तपिश से लोग बेहाल हैं। बलिया में शुक्रवार को लू जैसे हालात रहे। कानपुर में सबसे ज्यादा 44.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। ऐसे ही प्रयागराज में पारा 44.6 और सुल्तानपुर में 44.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

तेज धूप और भीषण गर्मी से 30 जिलों में दिन का अधिकतम तापमान 40 डिग्री से ऊपर है। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, 26 अप्रैल से सक्रिय हो रहे पश्चिमी विक्षोभ से 27 से 30 अप्रैल के बीच प्रदेश के विभिन्न इलाकों में तेज हवाओं संग बूंदाबांदी के आसार हैं। इससे तात्कालिक तौर पर तापमान में गिरावट आएगी और लोगों को तपिश और लू के थपेड़ों से राहत मिलेगी।

जिन जिलों में लू चलने की आशंका प्रकट की गई है उनमें कानपुर देहात, कानपुर नगर, बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, महोबा, झांसी, ललितपुर, हमीरपुर शामिल हैं।

यह भी पढ़ेः बांग्लादेशियों की पहचान कर हटाएं अवैध बस्तियां, महापौर ने रेल प्रबंधकों को लिखा पत्र, नगर की सुरक्षा के लिए बताया खतरा

संबंधित समाचार