अमरोहा: इंटरमीडिएट में साक्षी का प्रदेश में दूसरा स्थान, जताई खुशी

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

अमरोहा, अमृत विचार: यूपी बोर्ड की हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं के परिणाम शुक्रवार को घोषित किए गए, जिसमें जिले के छात्र-छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जिले के साथ-साथ प्रदेश में भी नाम रोशन किया।

परीक्षा परिणाम को लेकर छात्र-छात्राओं में उत्साह रहा। मेधावियों ने खुशी जताई। स्कूल पहुंचकर छात्र-छात्राओं ने अपने अंदाज में खुशी का इजहार किया। गजरौला निवासी साक्षी ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है।

श्री नारायण स्मारक इंटर कॉलेज की साक्षी ने इंटरमीडिएट में 96.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश में दूसरा स्थान पाया है। साक्षी की इस उपलब्धि से खुशी की लहर है। अभिभावकों ने बच्चों को मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दीं। वहीं हाईस्कूल में श्री नारायण स्मारक इंटर कॉलेज गजरौला की श्रेया ने 97.00 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

शुक्रवार को हाई स्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट घोषित हुआ। जिले में हाई स्कूल में कुल 24982 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे। जिसमें 24303 परीक्षा में शामिल हुए, जबकि 22007 छात्र छात्राओं ने परीक्षा उत्तीर्ण की। वहीं इंटर में कुल 26071 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे। जिसमें 24639 परीक्षा में शामिल हुए जबकि 22894 छात्र छात्राओं ने परीक्षा पास की। कुल मिलाकर जिले में हाईस्कूल का परीक्षा फल 90.55 प्रतिशत रहा, जबकि इंटर का रिजल्ट 92.92 प्रतिशत रहा। जिले के ज्यादातर सभी बच्चे पास हो गए हैं।

 छात्र छात्राओं ने अपने मोबाइल और इंटरनेट कैफे पर पहुंचकर परिणाम देखे। रिजल्ट देखकर छात्र छात्राएं संतुष्ट नजर आए और अच्छे नंबर देखकर उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। छात्र छात्राओं ने स्कूल पहुंचकर अपने अंदाज में खुशी का इजहार किया। छात्र और छात्राएं खुशी से झूम उठे।

अभिभावक भी उल्लास में हैं। ज्यादातर बच्चों ने घरों पर ही जश्न मनाया। जिले के कई स्कूलों के अध्यापक भी इस खुशी में शामिल हुए। इंटरमीडिएट में श्री नारायण स्मारक इंटर कॉलेज गजरौला में साक्षी ने 96.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश में दूसरा तो जिले में पहला स्थान प्राप्त किया।

जबकि भारत माता इंटर कॉलेज डाइडेरा अमरोहा की निशा ने 95.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं तीसरे स्थान श्री नारायण स्मारक इंटर कॉलेज की मान्या रहीं। वहीं, हाईस्कूल में श्री नारायण स्मारक इंटर कॉलेज गजरौला की श्रेया ने 97.00 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया।

केएसबीएस घंसुरपुर माफी हलपुरा की फरहीन ने 95.17 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान जबकि केएसबीएस घंसुरपुर माफी हलपुरा की यशी ने जिले में तीसरा स्थान प्राप्त किया है।

संबंधित समाचार